अजेमर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजेमर द्वारा आई पी एस हर्ष वर्धन अग्रवाल से मिलकर उनके अजमेर में सफल कार्यकाल के बाद राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र के एडीसी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी।
अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की आई पी एस हर्ष वर्धन अग्रवाल ने अपना पूरा कार्यकाल बिना किसी विवाद के सफलता पूर्वक पूरा किया और अब राजभवन में राजस्थान के राजयपाल के एडीसी के पद पर नियुक्त हुए हैं इससे पुरे अग्रवाल समाज का मान बढ़ा है। और हर्षवर्धन जैसे अधिकारी पुरे समाज के लिए प्रेरक हैं इनसे समाज के युवावर्ग को प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था एवं अजमेर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर तथा श्री अग्रवंशज संगठन युवा शाखा अजमेर द्वारा आई पी एस हर्ष वर्धन अग्रवाल को शाल ओढ़ा कर माला पहनाई और फूलों का गुलदस्ता देकर मिठाई से उनका मुहं मीठा करवाया।
कवंडसपुरा व्यापारिक संघ अध्यक्ष राजेश गोयल एवं कैसर गंज व्यापारिक संघ सचिव जय गोयल ने कहा की आई पी एस हर्ष वर्धन अग्रवाल हमेशा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान लिए सदैव तैयार रहे इनके कार्यकाल में कार्यक्षेत्र में अपराधों में काफी हद तक अंकुश रहा। स्वागत करने वाले सभी व्यापारिक बंधुओं ने हर्षवर्धन अग्रवाल के हँसमुख एवम मिलनसार स्वभाव की प्रशंसा की ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना के साथ विदाई दी।
आई पी एस हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा की अजमेर के लोगों से बहुत स्नेह मिला। अग्रवाल ने सारथी संस्था सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
स्वागत करने वालों में मनीष गोयल, जय गोयल, देवेंद्र गुप्ता, राजेश गोयल, मनोज गर्ग, अमित गर्ग, विनय मंगल, राहुल गोयल, नितेश अग्रवाल, यतीश अग्रवाल, विनोद बंसल, शिव शंकर अग्रवाल, चंद्र नारायण अग्रवाल, चाँद करण अग्रवाल, सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे।
