बजट आम जनता को किसी भी प्रकार की राहत देने वाला नही है

कमल गंगवाल
आम बजट 2020-2021 आम जनता को किसी भी प्रकार की राहत देने वाला नही है । कर की स्लैब में जो परिवर्तन किया है उसमें कम आय वालों को किसी प्रकार का फायदा नहीं हुआ है, जबकि 15 लाख की आय वर्ग के करदाताओं को उल्टा रुपये 25000 का अधिक टैक्स पिछले वर्ष की तुलना में जमा कराना पड़ेगा। कुल मिलाकर करभार औऱ अधिक बढ़ गया है । बजट किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं है क्योंकि इसमें आम करदाता को कोई राहत नही दी गयी है। बजट,
शिक्षा में FDI आएगा और LIC में सरकार अपना हिस्सा वेचेगी,
यानी शिक्षा और LIC अब प्राइवेट कम्पनी बन जाएगी ? आर्थिक मंदी से जूझ रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीद थी मगर भारी निराशा हाथ लगी। बजट कोरी घोषणा औऱ आंकड़ों का मात्र माया जाल है जो कि आम व्यक्ति को भ्रमित करने वाला है।
कमल गंगवाल
प्रदेश संयोजक
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन।

error: Content is protected !!