आज अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच 15 वा क्षेत्रीय अधिवेशन जयपुर भट्ठारक जी की नसिया में प्रारंभ हुआ 130 शाखाओं में अजमेर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक इतिहास रचा है कार्यक्रम में प्रदीप पाटनी सरस्वती पाटनी रोशनी सोगानी अंजू अजमेरा अमित वेद मनोज गोधा रोहित बाकलीवाल अचला सिंगी राकेश दोषी रीना दोषी अशोक जी गदिया शांता जी गदिया हर्ष काला नीलम काला आदि सदस्य उपस्थित थे साथ ही साथ पुलक मंच के दो सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु संभावनाथ पुरस्कार से नवाजा गया रोहित बाकलीवाल और अशोक जी गदिया महिला जागृति मंच के महिला सदस्यों में अचला जी सिंगी और रीना जी दोषी को धर्मनाथ अवार्ड से नवाजा गया उपाध्यक्ष मनीष अजमेरा एवं बड़ा धड़ा पंचायत प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया यह अधिवेशन संपूर्ण राजस्थान की 130 शाखाओं का प्रति वर्ष होता है हर मार्च अलग-अलग शाखाओं को अधिवेशन करवाना पड़ता है
कमल गंगवाल
9829007484