‘किशनगढ़ ओसवाल दिग्दर्शिका’ का होगा शीघ्र प्रकाशन

मदनगंज-किशनगढ़। श्री सकल ओसवाल समाज मदनगंज-किशनगढ़ के तत्वावधान में समाज बंधुओं की जानकारियों को एकसूत्र में पिरोने के उद्देश्य से शीघ्र ही रोशन भारत द्वारा किशनगढ़ ओसवाल दिग्दर्शिका-2020 का प्रकाशन होने जा रहा है।
संपादक विकास छाबड़ा ने बताया कि दिग्दर्शिका में ओसवाल बंधुओं के सामाजिक हितार्थ परिवार सदस्यों के नाम, उम्र, घर व ऑफिस का पता, फोन नं., ईमेल, वेबसाइट, वैवाहिक स्थिति व ननिहाल गोत्र सहित मुखिया की फोटो भी प्रकाशित होगी।
दिग्दर्शिका में ओसवाल समाज के पुरूष-महिलाओं, युवक-युवतियों व बच्चों की संख्या एवं अविवाहित युवक युवतियों का अलग से ब्यौरा समाहित किया जाएगा। इससे कुल जनसंख्या का आकलन भी हो सकेगा।
ओसवाल बंधु स्थानक, मंदिर व रोशन भारत कार्यालय आदि जगहों से दिग्दर्शिका फार्म लेकर व भरकर वहीं जमा करा सकेंगे। फोटो उपलब्ध नहीं होने पर रोशन भारत द्वारा डीएसएलआर कैमरे द्वारा घर पर ही फोटो खिंचवाने की सुविधा भी दी जा रही है।
समाज के अनिल कुमार सोनी ने बताया कि दिग्दर्शिका में समाज की संस्थाएं व भवन के फोटो, समाज के सभी अंगों के पदाधिकारियों की मय फोटो आदि का प्रकाशन भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!