जे.एल.एन. कैसर वार्ड में गर्म हिटर, फल फ्रुट आदि वितरित किया

आज 04 फरवरी 2020 – सिटी स्टार्स क्लब के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा आज विष्व केंसर दिवस पर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के केंसर वार्ड में मरीजो की जरूरत के लिए गर्म हिटर, फल फ्रुट, बिस्कीट आदि वितरित किये।
यह जानकारी देते हुए जयन्त कन्दौई ने बताया कि जिस तरह से समय के अनुसार केंसर रोग बढ़ता जा रहा है जिससे काफी दुष्प्रभाव उत्पन्न हो रहे है व जन हानी हो रही है। आज व्यक्ति एक ऐसे युग से गुजर रहा है जहॉं मिलावली भोजन से लेकर वायु प्रदुषण, खाना बनाने के लिए आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल, ध्रुमपान, शराब आदि का सेवन केसर की बीमारी का कारण बन रहे है। ऐसे में विटामिन व पुष्ट आहार का सेवन करने से केंसर की जटिलता को कम किया जा रहा है।
सिटी स्टार्स क्लब द्वारा विष्व केसर दिवस पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कैसर विभाग में जाकर उनके जरूरत के हिसाब से हिटर, फल फ्रुट, बिस्कीट आदि चीजे वितरित की गई। जहॉं पर जे.एल.एन विभाग केे अधीक्षक डॉ. अनिल जैन एवं एच.ओ.डी. केसर विभाग के डॉ. नरेन्द्र शाह ने क्लब की प्रसन्तता करते हुए ऐसे पुनित कार्यो को अधिक से अधिक करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से विपुल अग्रवाल, लक्ष्य वर्मा, हिमांषु गोयल, अर्चना शर्मा, अमन ओझा, आयुष कन्दौई, अजय गोयल, अविनाष उपाध्याय, रिषभ कन्दौई, देवेष गोयल, अक्षर शर्मा, यदम शर्मा, अभिषेक ओझा विजय मित्तल (कुचीलया) सहित क्लब के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!