श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के पदार्पण पष्चात प्रारंभ हुआ तिरूपति गार्डन में विवाह समारोह

विदिषा 4 फरवरी 2020/ नगर के तिरुपति मैरिज गार्डन में भव्य विवाह समारोह की बड़ी विषेषता यह रही कि दुल्हन पलक शर्मा के आग्रह पर उनके माता-पिता ने गार्डन में अपने निजी वाहनों से सर्वप्रथम श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गो को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया। दुल्हन ने वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व आश्रम के सभी बुजुर्ग माता-पिता को अपने हाथों से भोजन कराया। उन्हें उपहार भी दिए। तत्पष्चात वैवाहिक विधियां (रस्में) प्रारंभ हुई। इस दुल्हन बेटी ने अपने विवाह की अपार खुशियों के अवसर पर उन माता-पिता के दर्द को भी समझा जो आश्रम के गलियारों में निराश्रित रूप से निवास कर रहे हैं। इन बुजुर्गों की अपनी संताने होते हुए भी वे अकेले आश्रम में निवासरत हैं। स्थानीय तखतमल कॉलोनी में निवासरत गल्ला व्यवसायी अनिल शर्मा और श्रीमती नीतू शर्मा पटवारी की बेटी पलक शर्मा ने बुजुर्गों की संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए उनकी दयनीय दुर्दषा के कारण उन्हें कुछ खुषी देने का अनूठा संदेषपूर्ण प्रयास किया है।
एक ओर जहां समाज में वैवाहिक कार्यक्रम मुहूर्त देखकर संपन्न किए जाते हैं, वही इस परिवार ने अपने विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ बुजुर्गों के सम्मान से किया। इस अवसर पर अनेक बुजुर्ग माता-पिता की आंखें नम हो गई। उन्हें अपनी संतानों के विवाह अवश्य याद आ गए होंगे। श्रीहरि वृद्धाश्रम की संचालक श्रीमती इंदिरा शर्मा और वेदप्रकाश शर्मा ने दुल्हन पलक को ढेर सारा बधाईपूर्ण आशीर्वाद देते हुए पलक के उज्ज्वल वैवाहिक जीवन की कामना की।

error: Content is protected !!