ब्रह्मा कुमारी मे सेवार्थ कंबल वितरण

अजमेर : सर्दी के प्रकोप को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत गंगवाल परिवार द्वारा प्रायोजित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय – एजुकेशन विंग ट्राम्बे स्टेशन अजमेर के नजदीक आज कंबलो का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर केंद्र अध्यक्षा दीदी बी के शांता ने कहा कि मानवता ही धर्म है और महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर इस धर्म का अच्छी तरह से पालन कर रहा है इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद। म. ई. अजयमेरू केंद्र अध्यक्ष कमल गंगवाल व निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ ने बताया कि केंद्र ने इस वर्ष सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए कई सेवा कार्य किये है । इसमे स्कुलो मे दरी व कच्ची बस्ती मे कंबलो का वितरण मुख्य है ।
अजयमेरू सचिव गजेंद्र पंचोली ने दीदी शांता को बताया कि महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अपने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के समाजोपयोगी सेवा कार्य करता रहता है जैसे पौधरोपण, पाठशालाओ मे गणवेश व किताब कॉपी वितरण, मुफ्त दवा वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर इत्यादि ।

कंबल वितरण कार्यक्रम मे अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, लोकेश सोजतीया, राजेश जैन इत्यादि उपस्थित थे । निवेदक कमल गंगवाल

error: Content is protected !!