मेले के दौरान समस्त व्यवस्थायें 15 फरवरी तक पुख्ता करें

अजमेर, 10 फरवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें सालाना उर्स के दौरान कायड़ विश्राम स्थली, तारागढ़ एवं दरगाह क्षेत्र में समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। ताकि जायरीन को अधिक से अधिक सुविधायें मिल सकें। समस्त कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिये जायें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को सूफी संत ख्वाजा माईनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स के लिए पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सभी इंतजामात की समीक्षा के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने सभी विभागों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देश दिए की समस्त कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं तथा सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि कायड़, तारागढ़ एवं दरगाह क्षेत्र में समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जानी चाहिए। ताकि किसी जायरिन को कोई कठिनाई ना हों। सभी जगह स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग अपने अपने जिम्मे का कार्य दरगाह के अन्तर्राष्ट्रीय पहचान को कायम रखते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान तारागढ व दरगाह क्षेत्र में पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति की जानी चाहिए। पेयजल वितरण में क्लोरिनेशन पर्याप्त मात्रा में किया जाए। इसमें दरगाह क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी नियमित जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उर्स की समयावधि में बिजली की लाईनों की मरम्मत कर ली जाए। दरगाह एवं विश्राम स्थली पर जनरल लाईट वायरिंग की जांच विद्युत निरीक्षक से करवाकर इस संबंध में आवश्यक प्रमाण पत्र भी लिया जाए। उन्होंने नगर निगम को अस्थायी लाईटिंग व्यवस्था दरगाह बाजार के प्रमुख मार्गों पर करने के भी निर्देश दिए। कायड विश्राम स्थली पर सफाई के लिए व्यवस्थायें करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि विश्राम स्थली क्षेत्र में छोटे घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग रेस्टोरेंट एवं जायरीन द्वारा अलग से नहीं किया जाए। वहां वाणिज्यिक सिलेंडरों का उपयोग ही हो इसकी सख्ती से जांच की जाये। साथ ही खाद्य निरीक्षक द्वारा खाद्य पदार्थो की जांच का कार्य अभी से शुरू कर दिया जाए। मेला क्षेत्र कायड विश्राम स्थली पर रसद विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान तथा भोजन के पैकिट की व्यवस्था निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। डेयरी द्वारा भी 24 घंटे दूध की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। रोडवेज को भी किराये के टिकट के स्थान पर कूपन दिये जाने के लिए अलग काउण्टर बनाने के लिए कहा गया। मोतीकटला में प्रशासनिक कैम्प भी उर्स के झण्डा चढने के साथ ही प्रारंभ हो जाये।
उन्होंने कहा कि जायरिन की सुविधा के लिए निर्धारित किराए पर रोडवेज बसों के माध्यम से दरगाह एवं विश्राम स्थली आने वाले जायरीन के लिए बस की व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। मदार एवं दौराई रेलवे स्टेशनों से भी शहर की कनेक्टिीविटी के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक सिटी बस एवं टेम्पों के विण्ड स्क्रीन पर यात्री किराया दरों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली तथा दरगाह के मध्य रोडवेज द्वारा पर्याप्त मात्रा में यातायात सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।
उन्होंने दरगाह क्षेत्र में जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए जाए ताकि जायरिन को कोई कठिनाई ना हो। बैठक में निर्देश दिए गए कि दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाये। इसके लिए पुलिस की मदद भी ली जा सकती है। मेला क्षेत्र में साफ सफाई, नाली निर्माण , ब्लीचिंग पाउडर उपचार, फायर ब्रिगेड एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। बेसहारा पशुओं की धरपकड की व्यवस्था भी समय रहते कर ली जायें। जिसकी प्रतिदिन की सूचना मेला मजिस्ट्रेट को दी जाये। तीनों स्थानों पर मेला क्षेत्र में फोगिंग का कार्य भी किया जायें। मेला क्षेत्र में लगे विद्युत ट्रांसफामर्स के आसपास किसी प्रकार की जोखिम वाली व्यावसायिक गतिविधियां संचालित नहीं हो इसको देख तत्काल हटाने की कार्यवाही की जायें। उन्होंने चिकित्सा विभाग को भी बस स्टेण्ड, रेल स्टेशन, विश्राम स्थली पर डिस्पेन्सरियां समय पर स्थापित करने तथा कोरोना एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की समस्त दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने सभी को समय पर समस्त कार्य संपादन के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर सहित समस्त अधिकारियों ने कायड विश्राम स्थली पर दरगाह कमेटी द्वारा स्थापित किये जाने वाला नियंत्रण कक्ष की शुरूआत भी की। वहीं अच्छे काम करने वाले कार्मिकों को कमेटी द्वारा प्रदान किये जाने वाला प्रमाण पत्र का विमोचन भी किया। साथ ही दिल्ली से पैदल आने वाले मलंगों के साथ आने वाली एम्बूलेन्स को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल, नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, श्री सुरेश सिंधी, श्री हीरालाल मीणा, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, दरगाह कमेटी के नाजिम श्री शकील अहमद एवं मेले से जूडे दरगाह कमेटी के प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर,10 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को आगामी उर्स को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट एवं विश्राम स्थली पर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अपनायी जाने वाली सावधानियों को प्रचारित करें। साथ ही चिकित्सालय में डायलेसिस कार्य की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सहित सीएमओ से प्राप्त पत्रों की सीएमओ स्तर पर मोनिटरिंग की जा रही है। ऎसे में अधिकारी गंभीरता के साथ ऎसे प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटायें। सभी अधिकारी अपने -अपने प्रकरणों का तत्काल निस्तारित करें। राज सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों का काफी निस्तारण हुआ है। लेकिन बचे हुए प्रकरणों को भी तत्काल निस्तारण करें।
बैठक में उन्होंने जलदाय विभाग को भी निर्देशित किया कि वे शहर में कहीं पानी की कठिनाई नहीं होने दे। पाईप लाईन दुरूस्तगी के समय जल का पर्याप्त स्टॉक करके रखें ताकि जल सप्लाई प्रभावित नहीं हो। पानी में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन मिलाया जाय। ताकि मौसमी बीमारियों से बचाव हो सकें।
बैठक में चिकित्सा, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, विद्युत, पशुपालन, आरएसएलडीसी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागों द्वारा गत एक सप्ताह में हुए कार्र्याें की जानकारी ली गई।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हीरालाल मीणा, जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वमाऱ् सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

उर्स मेले के लिए भवन अधिग्रहित
अजमेर, 10 फरवरी। उर्स 2020 के दौरान बाहर से आने वाले पुलिस अधिकारियों / जवानो/ सादा वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से शहर के 34 भवनों को 23 फरवरी से 5 मार्च तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने यह जानकारी दी।

सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
अजमेर, 10 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने उर्स मेला 2020 के संबंध में निर्देश दिए है कि समस्त होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट में प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान/संस्थान (होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट) में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि दरगाह व उसके आसपास के क्षेत्र में एवं अन्य सकड़ी गलियों में संचालित होटलें/ढाबों/ रेस्टोरेंट जिनमें खाना बनाने हेतु गैस सिलेण्डर का उपयोग किया जाता है। वे समस्त होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट में प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान/संस्थान (होटल/ढाबे/रेस्टोरेंट) में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि उर्स के दौरान अवैध रिफलिंग आदि न हो इस हेतु भी संयुक्त अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होटल मालिकों या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध रिफलिंग में काम आने वाले औजार/ बांसूरी का उपयोग नही किया जाए। इस प्रकार के औजार/बांसूरी का उपयोग करने वाले व्यक्ति /संस्थान के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

जायरीन देहली गेट तक ले जा सकेंगे जुलूस के साथ चादर
अजमेर, 10 फरवरी। उर्स मेले के दौरान जायरीन चढ़ायी जाने वाली चादर को जुलूस एवं ढोल ताशे के साथ देहली गेट तक ले जा सकेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीन द्वारा ख्वाजा साहब दरगाह मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार तक ले जाई जाती है जिसके कारण उर्स में आने वाले जायरीन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही रास्ता भी जाम हो जाता है। जायरीन द्वारा चढ़ाई जाने वाली चादरें देहली गेट के पश्चात दरगाह तक जुलूस व ढोल ताशे के साथ नहीं लाई जाए।

तारागढ़ के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 10 फरवरी। 808वें उर्स के दौरान दरगाह तारागढ़ पर विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की देख रेख एवं उनके सफल संचालन हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती रूचि मौर्य को समन्वयक अधिकारी लगाया गया है। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने दी।

मोती कटला में स्थापित होगा प्रशासनिक कैम्प
अजमेर, 10 फरवरी। 808वें उर्स 2020 की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए मोती कटला में प्रशासनिक कैम्प स्थापित किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स मेले के दौरान समस्त समस्याओं के निवारण एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए मोती कटला में प्रशासनिक कैम्प स्थापित किया जाएगा। यह कैम्प 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इसके लिए तीन दलों का गठन किया गया है। इसी प्रकार ढाई दिन के झोपड़े के पास स्थित नगर निगम के पार्किंग स्थल पर भी एक उप कैम्प संचालित होगा।

नसीराबाद के बामणिया तालाब पर पक्षी मेला मंगलवार को
अजमेर, 10 फरवरी। वन मण्डल अजमेर की रेंज नसीराबाद में बामणिया तालाब पर मंगलवार 11 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे से 9 बजे तक पक्षी मेला का आयोजन किया जायेगा।
उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने बताया कि पक्षी मेला में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी, मुम्बई के पक्षी विशेषज्ञ श्री सुजीत नरवडे द्वारा पक्षियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी। मेले में अधीनस्थ समस्त वनकर्मी भी मौजूद रहेगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
समस्त कृषक लें किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभ
अजमेर, 10 फरवरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ लेना चाहिए। इस संबंध में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर श्री शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित कृषकों के लिए आगामी 24 फरवरी तक किसान क्रेडिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सभी बैंक इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए अभियान के दौरान प्राप्त परिपूर्ण आवेदनों का निस्तारण 14 कार्य दिवस के अन्दर करेंगे। इसके लिए समस्त बैंकों को निर्देश प्रदान किए गए है।
उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री किसान योजना को एक वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान पंजीकरण और जारी किए गए किसान क्रेडिट कार्ड के ऑकडो का विश्लेषण करने के बाद पाया कि 2 करोड 47 लाख पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को किसान कार्ड जारी किया जाना शेष है। जिसमें राजस्थान राज्य के 19 लाख 26 हजार 335 किसान है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर 3 लाख रूपए तक के किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने पर किसी प्रकार का बैंक चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही सभी बैंक शाखाओं मे ंकिसानों को इस हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। जिसमें राजस्व एवं कृषि अधिकारी भी किसानों को जागरूक करेंगे तथा किसानों को भूमि रहन से संबंधित कागजात समय पर दिलाने हेतु सहयोग करेंगे।
इस बैठक के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी. खरबंदा, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एम.एस.रावत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सेवा निवृत कार्मिक की सेवाएं आमंत्रित
अजमेर, 10 फरवरी। जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय में नौ सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की सेवाएं लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला एवं सेशन न्यायधीश श्री अनुप कुमार सक्सेना ने बताया कि अजमेर न्याय क्षेत्र में वर्तमान में नौ चतुर्थ श्रेणी कार्मिक के पद रिक्त है। इन पदो पर सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समेकित पारिश्रमिक पर सेवाएं ली जाएगी। कार्मिक की नियुक्ति 65 वर्ष की आयु, रिक्त पद बढ़ने अथवा 31 मार्च तक जो भी पहले हो तक के लिए की जाएगी। पुनर्नियुक्त कार्मिक को एक वर्ष में 12 दिन के आकस्मिक अवकाश देय होंगे। प्रतिदिवस अनुपस्थि्ाित पर पारिश्रमिक में कटौति का प्रावधान हैै। कार्मिक को 15 दिवस का पूर्व नोटिस देकर सेवामुक्त किया जा सकेगा। कार्मिक अपना आवेदन 13 फरवरी को सांय 5 बजे तक कार्यालय में सेवा निवृति आदेश, एलपीसी, पीपीओ एवं विभागाध्यक्ष के प्रमाण पत्र के साथ जमा करवा सकते है।

निरोगी परिवार कार्यशाला बुधवार को
ब्यावर , 10 फरवरी। जिले में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन बुधवार 12 फरवरी को सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधु ने बताया कि निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए निरोगी परिवार कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के समन्व्य से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यशाला में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से दो नोडल शिक्षक भाग लेंगे। प्रशिक्षण में महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्रों की आशाओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें ब्लॉक के दस श्रेष्ठ आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं और पिछले तीन वर्षों में पुरूष एनएसवी करवाने वाले जोड़ों को भी स्थान दिया जाएगा।

error: Content is protected !!