मुस्तफा व गर्ग ने पूछा कि गत चार वर्षो के व वर्तमान बजट में शहर के विकास की बात क्यों नहीं की गई। भाजपा पार्षद ने जब अपने ही बोर्ड में भ्रषटाचार की आवाज उठाई तो उसपर स्वस्थ चर्चा के स्थान पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना क्या दर्शाता है। पूरे कार्यकाल में भाजपा के पार्षद आपस में आरोप प्रत्यारोप लगते रहे, शहर के विकास की बात नहीं की और अब वार्डो में 20-20 लाख के कार्य करवाने आ आश्वासन देकर इति श्री कर की। बजट में किसी भी प्रकार की आय का स्रोत बढ़ाने की बात नहीं की गई। मात्र सामान्य निधि व सरकारी योजनाओं पर निर्भर रहने के लिए इतने बड़े लाव लश्कर को शहर के विकास पर भी ध्यान देना चाहिए।