अजमेर मंडल के उदयपुर सिटी स्टेशन पर पदस्थ मेल एक्सप्रेस के लोको पायलट श्री सोहन लाल सुखवाल व श्री हनुमान नील सहायक लोको पायलट को उत्कृष्ट कर्मचारी ‘मैन ऑफ़ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इन दोनों कर्मचारियो द्वारा किये गए प्रशंसनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका द्वारा इन्हें माह के उत्कृष्ट कर्मचारी (मैन ऑफ़ द मंथ’) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
सोहनलाल सुखवाल तथा श्री हनुमान नील द्वारा दिनांक 25.12. 2019 को उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के मध्य गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी -हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा था। गाड़ी राणाप्रतापनगर स्टेशन से 18:36 बजे ठहराव के बाद रवाना हुई व लूप लाइन क्लियर करके लोको पायलट द्वारा गार्ड से द्वितीय ऑलराइट सिग्नल मिलने के बाद जैसे ही गाड़ी की गति बढ़ाई तो राणा प्रताप व देबारी स्टेशनों के मध्य में किलोमीटर संख्या 101 /9-8 के मध्य गेट संख्या 73 सी (जिस पर कोई गेट सिग्नल नहीं है) पर लाइन के ऊपर एक पत्थर से भरा हुआ ट्रैक्टर लाइन पर फंसा हुआ था। यह देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और गाड़ी को गेट से पहले 18.40 बजे सुरक्षित खड़ी की। लोको पायलट ने तुरंत गार्ड को सूचित कर पीछे से गाड़ी को सुरक्षित होना सुनिश्चित किया। लोको पायलट ने देखा तो पाया कि पत्थर से भरा हुआ ट्रैक्टर लाइन पर फंसा हुआ था और गेट खुला हुआ था। नियमानुसार यदि ऐसा हो तो गेटमैन को लाइन पर बैनर फ्लैग लगाना चाहिए था परंतु गेटमैन द्वारा ऐसा नहीं किया गया तत्पश्चात ट्रैक्टर ट्रॉली को लाइन से हटवा कर गेटमैन से गेट बंद करवाया गया और 19:00 बजे पुनः गार्ड से ऑल राइट सिग्नल लेकर अपनी गाड़ी को रवाना किया एवं 19:08 बजे स्टेशन से थ्रू पास हुए । जिससे कुल 23 मिनट का समय लगा। श्री सोहन लाल सुखवाल लोको पायलट तथा हनुमान नील सहायक लोको पायलट उदयपुर सिटी ने सूझबूझ व सतर्कता का परिचय देते हुए लाइन पर फंसे ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर गाड़ी को सुरक्षित रूप से खड़ी की तथा एक बड़ा हादसा होने से बचाया साथ ही साथ रेलवे राजस्व व जनहानि को भी बचाया। अतः श्री सोहन लाल सुखवाल लोको पायलट एवं श्री हनुमान नील सहायक लोको पायलट मुख्यालय उदयपुर सिटी ने एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी की भांति अपना कर्तव्य को निभाते हुए एक अति प्रशंसनीय कार्य किया । इनकी कार्य के प्रति निष्ठा लगन, पूर्ण सजगता तथा इस उत्कृष्ट कार्य के लिये मंडल रेल प्रबन्धक महोदय श्री नवीन कुमार परसुरामका ने इन्हें अजमेर मंडल का उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर