उप मुख्यमंत्राी सोमवार को अजमेर आयेंगे

अजमेर, 16 फरवरी। उप मुख्यमंत्राी श्री सचिन पायलेट सोमवार 17 फरवरी को प्रातः उदयपुर से रवाना होकर दोपहर एक बजे अजमेर पहुंचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे यहां पूर्व प्रधानमंत्राी स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 2.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्र्ेट नियुक्त
उप मुख्यमंत्राी श्री सचिन पायलेट की अजमेर यात्रा को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्र्ेट श्रीमती अर्तिका शुक्ला को प्रभारी तथा तहसीलदार प्रीति चौहान को कार्यपालक मजिस्ट्र्ेट नियुक्त किये गये है।

जिला प्रभारी सचिव सोमवार को समीक्षा बैठक लेंगे
अजमेर, 16 फरवरी। जिले के प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा सोमवार को प्रातः 9.30 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कलक्ट्र्ेट कार्यालय परिसर में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रभारी सचिव इसके साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेसिंग से संवाद करेंगे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

error: Content is protected !!