पाठशाला के जरिए फैल रही बालिका शिक्षा की रोशनी

ग्राम सोमलपुर में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पाठशाला का शुभारम्भ किया गया जिसका मुख्य उदेश्य 40 बालिकाओ को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करा कर जवाहर नवोदय विद्यालय में बालिकाओ का दाखिला कराना है कार्यक्रम के अतेर्गत कार्यक्रम में पधारे अतिथि महोदय सोमलपुर सरपंच इकराम खान चिता ने सभी बालिकाओ को नियमित पाठशाला व लगन से शिक्षा प्राप्त करने का सन्देश दिया व संस्था के द्वारा की गयी इस पहल सराहना की कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा ने किया।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन शर्मा के अनुसार पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी है घर की। कुछ ऐसे ही शिक्षाप्रद नारों के साथ स्कूल से वंचित बालिकाओं को पाठशाला के माध्यम से तालीम देकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का अभियान शुरू किया गया जो की शिक्षा की रोशनी बिखेर रहा है जहां सदियों से अंधेरा था। इसी उदेश्य से संस्था द्वारा बालिकाओ को जवाहर नवोदय विद्यालय व स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया जायेगा इसके साथ ही अल्पसंख्यक व अतिवंचित वर्ग की बालिकाओं का नामांकन कराने के लिए शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक कराना।डोर-टू-डोर विजिट कर अभिभावकों को अपनी बालिकाओं को पढ़ाने के लिए प्रेरित करना कम सीखने की क्षमता वाली किशोरियों के लिए विशेष कक्षा चलाकर उन्हें शिक्षित करना। बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, समाज के नियम व व्यवस्था को समझने के लिए सामाजिक शिक्षण व विशेष शिक्षकों से साक्षात्कार कराना।
कार्यक्रम को सफल बनाने के संस्थान के अध्यापिका शबनम व कार्यकर्ता प्रशांत का योगदान सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!