अजमेर आईटी सेल का शिष्टमंडल मिला एसपी से

अजमेर/ सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने वाले पेजो पर कार्रवाई की मांग को लेकर अजमेर आईटी सेल के कार्यकर्ताओं ने एसपी साहब को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया गया कुछ लोगों द्वारा फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग सक्रिय हैं जो कि पार्टी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अब शब्द का इस्तेमाल करते हुए शीर्ष नेताओं को बदनाम करने तथा धमकी देने के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुपम शर्मा व संह संयोजक
मनीष सेन आदि पदाधिकारियों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर फर्जी आईडी बनाकर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बदनाम करने के साथ ही धमकी दी जा रही है इनके अलावा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ फर्जी आईडी से अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है इतना ही नहीं कई फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है ऐसे में उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए कई सक्रिय पेज जो कि कांग्रेस पार्टी के नाम से चल रहे हैं फर्जी उन्हें बंद कराने की मांग भी कर की गई इस मौके पर आईटी सेल के अनुपम शर्मा मनीष सेन सविता रानी कांग्रेस संगठन से जुड़े ललित भटनागर शिव कुमार बंसल सुनील मोतियानी सर्वेश पारीक राहुल चाविरया मामराज सैन भूपेंद्र राणावत राजू जेलिया जय कुमार मित्तल अशोक महावर आरिफ खान प्रवीण बागड़ी केसर सिंह प्रेम सिंह गौड़ सोना धनवानी आरिफ खान राजकुमार सोनीवाल राजवीर कच्छावा आलोक भारद्वाज भरत खींची अक्षय कुमार गोरा दीपा पारवाणी आईटी से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे |

error: Content is protected !!