उमेश चौरसिया निर्मित ‘चीं चीं चिड़िया‘ को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियो का राष्ट्रीय जूरी पुरस्कार

उमेश चौरसिया
प्रख्यात नाट्य लेखक व प्रशिक्षक उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित एवं निर्देशित आॅडियो प्रोग्राम ‘चीं चीं चिड़िया‘ को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् एनसीईआरटी द्वारा पूर्व प्राथमिक स्तर वर्ग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आॅडियो जूरी पुरस्कार प्रदान किया गया है। केरल में सोमवार 24 फरवरी को हुए ‘24वें अखिल भारतीय बाल शैक्षिक श्रव्य-दृश्य महोत्सव एवं आईटीसी मेला 2020‘ के समापन समारोह में विविध अन्य पुरस्कारों के साथ यह घोषणा हुई। नाट्यवृंद फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत चौरसिया के इस आॅडियो प्रोग्राम में नानी कुछ बच्चों को चिड़िया की कहानी सुनाती है, जिसमें काव्यात्मकता का रस लावण्य लिये कथानक में बच्चों को खेल-खेल में दस तक की गिनती तथा जोड़ की प्रक्रिया समझ में आती है। द टर्निंग पाइंट पब्लिक स्कूल के सहयोग से निर्मित इस आॅडियो में नानी का स्वर वर्षा शर्मा चढ्ढा ने तथा बच्चों के स्वर मयंक शाहजादपुरी, महक शर्मा, पायल लालवानी, वंशिका चैधरी, लकी पासवानी, साहिल भागवानी और कृष्णा पारीक के हैं। निर्माण में डाॅ अनन्त भटनागर एवं प्रो. आयुष्मान गोस्वामी का विशेष सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि उमेश कुमार चौरसिया आठ से अधिक वर्षाें से एनसीईआरटी के साथ जुड़कर शिक्षा में नाट्यविधा के प्रयोग हेतु प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस महोत्सव में चौरसिया एक लघु फिल्म ‘बूढ़़ी काकी‘ और आॅडियो ‘पानी की कहानी‘ को भी नोमीनेट किया गया था।

error: Content is protected !!