ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान दौरान शुक्रवार को ब्यावर में आयोजित हुए शिविर के अन्तर्गत लगभग 100 पट्टे ज़ारी किये गए तथा नगरीय विकासकर संबंधी 52 नामान्तरणों का निस्तारण कर जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की गई। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया ने भी आज शिविर का अवलोकन किया तथा तहसील कार्यालय की ओर से समुचित सहयेाग देने हेतु आश्वस्त किया। वहीं राजस्व पटवारियों ने मुस्तैदी दिखाते उन्हें सौंपे गयी समस्त पत्रावलियों पर समुचित रिपोर्ट मौका जांच हेतु दीगई सभी प्रकरणों पर रिपोर्ट शिविर दौरान नगरपरिषद को सुपुर्द करदी।
नगर परिषद के सहायक अभियन्ता ओ0पी0 ढीढवाल ने बताया कि नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने प्रशासन शहरांे के संग अभियान दोैरान परिषद स्टाफ को तत्परता बरतने तथा यथा समय कार्येां को अंज़ाम देतेहुए ज़रूरतमंदांे की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत देने की हिदायत दी। उन्होंने बताया आज शुक्रवार को सम्पन्न शिविर में नगरपरिषद को 8 512 रूपये नगरीय विकास कर केरूपमें जबकिं 990 रूपये बकाया गृहकर हेतु अर्जित हुए। भवन निर्माण अनुमति चाहने हेतु 3 आवेदनपत्रा, स्टेटग्रान्ट एक्ट के तहत 4 आवेदनपत्रा प्राप्त हुए। जन्म-मृत्यु संबंधी 35 प्रमाणपत्रा ज़ारी किये गए। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम द्वारा, विधवा की पुत्राी के विवाह संबंधी एक आवेदनपत्रा, आस्था कार्ड संबंधी एक, विधवा पेंशन संबंधी एक एवं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन संबंधी एक आवेदन पत्रा भरवाने का कार्य किया गया।
सोमवार 10 दिसम्बर को ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं. 28, 29 व 30 के लिए शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने संबंधित लोगों को प्रशासन शहरों के संग आयोजित होरहे शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी है।
कोषालय में दर्ज़ होंगे पेंशनर्स के बैंक खाता एवं यूआईडी संख्या
ब्यावर। एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने ब्यावर आयुक्त नगरपरिषद एवं पार्षदों से कहा है कि भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट की क्रिन्याविति हेतु वे अपने क्षेत्रान्तर्गत (राष्ट्रीय / राज्य वृद्धावस्था, विधवा व निःशक्तजन पेंशन योजना से संबंधित) पेंशनरों को अपनी बैंक खाता संख्या एवं यूआईडी (आधार) संख्या कोषालय ब्यावर में दर्ज़ कराने हेतु अभिप्रेरित करें ताकि आगामी एक जनवरी 2013 से पेंशन की राशि पेंशनरों के खाते में सीधे स्थानान्तरित की जा सकें । एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट हेतु अजमेर जिला का चयन हुआ है। इस प्रयोजन से आयुक्त नगरपरिषद को ब्यावर के विभिन्न पेन्शनरों की सूची भिजवाते हिदायत दी गई है कि संबंधित पेंशनरों को बैंक खाता तथा यूआईडी नम्बर स्थानीय कोषालय में इंद्राज कराने हेतु प्रेरित किया जाएं।
रिक्त उचितमूल्य दुकानों के आवंटन हेतु साक्षात्कार
ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के अन्तर्गत रिक्त पड़ी 25 उचितमूल्य दुकानों के आवंटन हेतु रसद विभाग द्वारा 10 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 2 बजे साक्षात्कार होंगे। एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियों को जिला रसद अधिकारी कार्यालय अजमेर द्वारा साक्षात्कार हेतु बुलावा पत्रा भेजे जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों को अभी तक बुलावा पत्रा नहंीं मिलें हैं वे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आवंटन सलाहकार समिति के समस्त सदस्यों को भी बुलावा पत्रा प्रेषित किया जा चुका है।