27 मार्च को सिन्धी भाषा में कवि सम्मेलन

अजमेर – 3 मार्च सिन्ध के विख्यात दन्त विशेषज्ञ 1947 से पूर्व, हिन्द के प्रसिद्ध फोटोग्राफर, डाॅ. तुलसीदास किशनानी की जयंती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तृतीय चरण में जल संरक्षण, तम्बाकू और नशा निवारण शिविर व संगोष्ठी व झूलेलाल जयंती चेटीचण्ड महोत्सव के 13वें दिन चतुर्थ चरण में सिन्धी कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।
सिन्ध की याद में व पिता की स्मृति में सिन्धी भाषा में कवि सम्मेलन
कवि सम्मेलन की संयोजक शकुतंला अछरिया ने बताया कि आगामी 27 मार्च को रसोई बैक्विट हाॅल स्वामी काॅम्पलेक्स में सिन्ध की याद में व पिता की स्मृति में सिन्धी भाषा में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका संचालन मशहूर कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत करेगें व मशहूर कवि ढोलण राही, डाॅ. कमला गोकलाणी, गोपी पंजाबी, मोहन सागर, अशोक मंगलाणी, रमेश नारवाणी नींगर, होतचन्द मोरियाणी, लक्षमण कोटवाणी, लाल खूबचंदाणी,पूनम लालवाणी, जयकिशन गुरबाणी, दीपाली मनोहर,श्वेता शर्मा, अपनी प्रस्तुतियां देगें।
जल संरक्षण, तम्बाकू और नशा निवारण शिविर व संगोष्ठी
समारोह समिति की निर्देशक प्रकाश वाधवानी व यशोदा किशनानी ने बताया कि जल संरक्षण, तम्बाकू और नशा निवारण शिविर व संगोष्ठी गुरूवार 05 मार्च 2020 दोपहर 12 बजे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुन्दर वास, उदयपुर पर रखा गया है। इस शिविर व संगोष्ठी में डाॅ. पी.सी. जैन एमबीबीएस द्वारा सभी वर्ग के लोगों को जल संरक्षण कैसे करना चाहिए व जल है तो कल है तथा तम्बाकू व नशे को कैसा छोड़ा जाएंगा, इस पर संगोष्ठी का आयोजन के साथ-साथ परीक्षण व इलाज किया जायेगा। क्षेत्र में रहने वाले सभी बन्धुओं से आग्रह कि इस शिविर का लाभ उठाये।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!