स्मार्ट सिटी में स्ट्राईक द टर्फ युवाओं के लिए नई उपलब्धि
अजमेर; 06 मार्च- पंचशील स्थित स्ट्राईक द टर्फ के नव निर्मित मैदान पर आयोजित बाॅक्स क्रिकेट चेम्पियनशिप का खिताब फिटनेश मंत्रा ने एक रोमांचक मुकाबले में प्रास्त करते हुए खिताब अपने नाम किया। टाॅस जीतकर फलाइंग सिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारिण 10-10 ओवर के फाईनल मुकाबले में 80 रन बनाये जिसके जवाब में फिटनेस मंत्रा ने 7.5 ओवर में ही अपनी जीत का लक्ष्य अर्जित कर वहां उपस्थित भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुक्त कर दिया। अजमेर शहर में यह प्रयोग पहली बार सफल रहा।
डायरेक्टर सुधांशु डिडवानियां ने बताया कि विजेता टीम की ओर से गौरांग भारद्वाज ने आॅलराण्उड प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर मैन आॅफ द मैच का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता 32 टीमों ने भाग लिया जहां सभी मुकाबलें नाॅक आउट आधार पर खेले गये। विजेता टीम को ग्यारह हजार के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान की गई , जबकि उपविजेता टीम को पांच हजार रू तथा ग्रिफ्ट कूपन प्रदान किये गये।
डायरेक्टर गौरांग किशनानी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि देवस्थान विभाग के उपायुक्त गिरीश बच्चाणी ने अपने सम्बोधन में कहां कि अजमेर जिले में खेल की दुनिया में एक नया प्रयोग है जो पहली जो पहली बार अजमेर को स्मार्ट बनाने जा रहा है, हर उम्र के बच्चों से लेकर बड़ो को जिन्हें अपने जमाने में खेलने का मौका नहीं मिला। अब यहां इस टर्फ के बन जाने से जहां एक ओर अपने खेलने के मौके मिलेगे वहीं बहतर स्वास्थ्य बनाने का समय भी मिलेगा।
इस अवसर पर समारोह के विशिष्ठ अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाॅल तकनीकी अधिकारी निर्णायक एवं भारतीय टीम के सदस्य रहे विनीत लोहिया कहां कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना फिट इंडिया के तहत अजमेर शहर के तीन युवाओं ने उसे पुरा करने हेतु साहसिक कदम उठाया है। इससे अजमेर शहर में खेलों को नई दिशा मिलेगी। यहां युवाओं साथ-साथ हर उम्र के लोग अपनी घरों से बाहर निकलकर खेल मैदानों की ओर रूख करेगें एक छत के नीचे अनेक खेलों को खेलों को खेलने के अवसर मिलने से खेलों की ओर रूझान बढ़ेगा। विशिष्ठ अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व क्रिकेट प्रशिक्षक अशोक गुप्ता ने कहां कि क्रिकेट के बढ़ती लोकप्रियता से ऐसे मैदानों पर खेलों के ओर अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
डाॅयरेक्टर अर्पित सुराणा ने बताया प्रतियोगिता के अम्पायर प्रदीप जैन, मारियों तथा स्काॅरर जयसिंह सहित काॅमेनटिअर वालिश, सूर्यकान्त को स्मृति चिन्ह भेट की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की भारी सफलता के उपरान्त खिलाडियों में आये जोश के मध्य नजर निकट भविष्य में इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।
गौरांग- 9928390390
सुधांशु- 9982212888
अर्पित- 9930595801
