उर्स के दौरान टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे को लगभग 7 लाख का राजस्व मिला

अजमेर में आयोजित 808वें उर्स के दौरान दिनांक 1.3.2020 से 05.03.2020 के दौरान बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजीत कुमार मीणा के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत कुल 1795 मामलों से 712585 रूपये की आय अर्जित की गयी। जिसमे 1264 मामले बिना टिकट यात्रा, 105 मामले बिना बुक कराये सामान के साथ यात्रा करने और 427 मामले टिकट के अनुसार उचित श्रेणी में यात्रा ना करने के शामिल थे | इन सभी मामलों से किराया व जुर्माना दोनों वसूल किये गए | 27 टिकिट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से यह टिकिट चेकिंग की गई ।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!