भयमुक्त अध्ययन ही सफलता की कुंजी : देवराज

सांजटा । विद्यार्थी अपने लक्ष्य को तय कर भयमुक्त होकर अध्ययन करें यही सफलता की कुंजी है यह बात शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंधियों की ढाणी में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर समाजसेवी युवा नेता देवराज आसु ने कही । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीईईओ सांजटा ओम प्रकाश जाखड़ ने बताया कि समय का सदुपयोग करते हुए रणनीति के साथ आगे बढ़ें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी । प्रधानाध्यापक भैराराम चौधरी ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों एवं भामाशाह का आभार प्रकट किया ।अध्यापक पुरुषोत्तम पारीक ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुए कहा कि कभी भी निराशा को हृदय में स्थान न दें हमेशा सकारात्मक आशा साथ मुकाबला करें । वरिष्ठ शिक्षक पदमाराम चौधरी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । सतपालसिंह बटेसर और मंगलाराम वाम्भू ने भी विचार व्यक्त करते हुए बताया कि कभी भी दूसरे के सहारे नहीं रहे और अपनी क्षमताओं का सही उपयोग करें और अपनी पसंद का क्षेत्र चुनकर उसमें भरपूर मेहनत करें तो आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता । इस आशीर्वाद समारोह में विद्यार्थी चोखाराम,गोमदाराम,दिनेश, संतोष ,शारदा ने भी अपने भावों को अभिव्यक्त किया ।
शिक्षकों ने की पहल
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ ने पहल करते हुए 25000/-विद्यालय विकास में देने की घोषणा की यह अपने आप में एक सराहनीय कदम है और विद्यालय के प्रति शिक्षकों का समर्पण दर्शाता है वहीं भामाशाहों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और मुख्य अतिथि देवराज अासु ने विद्यालय में लैपटॉप भेंट करने की घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नवलाराम मूढ़, उपसरपंच अनवर खान, उपसरपंच गुणेशाराम, खेताराम गोदारा , सवाई राम वाम्भू, कौशलाराम, नवलाराम ,खेवर खां , विद्यालय स्टाफ कमल किशोर सैनी, बालाराम मूढ़, ओम प्रकाश दर्जी , राजकुमार यादव, केवल चंद फुलवरिया, जगदीप जी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक भोमराज सुथार ने किया।

भोमराज सुथार
वरिष्ठ अध्यापक

error: Content is protected !!