कोरोना वायरस से बचाव हेतु निषुल्क 151 मास्क का वितरण किया

अजमेर 08 मार्च ( ) अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुष्मिता देव जी एवं प्रदेषाध्यक्ष महिला कांग्रेस रेहाना रियाज जी के निर्देषानुसार व अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस के नेतृत्व में आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रदेष में बढ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु अजमेर कलेक्ट्रेट चौराहे पर राहगीरो व आमजन के लिए करीब 151 निषुल्क मास्क का वितरण किया गया।
अजमेर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस पूरे प्रदेष में अपना विकराल रूप ले रहा है और इसके बढते संक्रमण से आमजन को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते आज महिला कांग्रेस के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कलेक्ट्रेट चौराहे पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु निषुल्क मास्क का वितरण कर इससे कैसा बचा जाये एवं इसके लक्षण के बारे में लोगो को बताया गया व इससे डर कर नहीं डट कर मुकाबला करने के लिए लोगो को बताया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सबा खान, रेणु मेघवंषी, विमला नारावत, भावना मेंघवषी, अरूणा कच्छावा, मनीषा मीणा, शहनाज खान, इन्द्रा सुनिया, दीपा पारवानी, शहनाज आलम व रजीन कहार आदि महिला पदाधिकारी मौजूद रही।

error: Content is protected !!