नवसंवत्सर के अवसर पर होंगे विभिन्न आयोजन

अजमेर 08 मार्च । नव संवत्सर समारोह समिति अजयमेरु के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन श्रीमान सुनील दत्त जैन की अध्यक्षता में किया गया समिति के संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न आयोजनों का पखवाड़ा दिनांक 14 मार्च से 29 मार्च 2020 तक मनाया जाएगा जिसमें आगामी 14 मार्च से विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालयों कोचिंग संस्थानों, व्यापारिक संगठनों, और सामाजिक संगठनों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें वक्ताओं द्वारा नव वर्ष की वैज्ञानिक प्रासंगिकता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस वर्ष भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने इस हेतु विभिन्न बस्तियों में सुंदरकांड का आयोजन ,दीप प्रज्वलन, आतिशबाजी व कलश यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर दीपदान के कार्यक्रम का आयोजन , नव संवत्सर पर प्रातः सूर्य की प्रथम रश्मि पर अर्घ देने के साथ ही शास्त्रीय संगीत का गायन का कार्यक्रम रहेगा ।
नव वर्ष पर प्रातः शहर के सभी चौराहों को सजा कर शुभकामना संदेश भी दिए जाएंगे इस अवसर पर हर वर्ष की भांती नवसंवत्सर के विभिन्न पोस्टर ,पंचांग ,व स्टिकर भी लोगों को प्रदान किए जाएंगे नव वर्ष के पखवाड़े का समापन 29 मार्च 2020 को एक भजन संध्या के साथ होगा।

संयोजक
संयोजक निरंजन शर्मा
9828171560

error: Content is protected !!