बस्ती के बच्चों के लिए शुरू की गयी निशुल्क कक्षाएं

सोमवार को डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा किशनगढ़ स्थिति रूपनगढ़ पुलिया के पास की बस्ती में वहां के शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए निःशुल्क कक्षाएं शुरू की गयी। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद सलीम साहब का भी आगमन हुआ। संस्था की इस निशुल्क कक्षा की शुरुवात पार्षद सलीम जी द्वारा गणेश जी व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के समक्ष धुप दीप कर की गयी। इस अवसर पर बस्ती के बच्चों द्वारा कुछ बच्चों द्वारा गीत और नृत्य की भी प्रस्तुति दी गयी। भवानी ने ये देश है मेरा गया। अजमेर से आये हुआ ललित खत्री द्वारा सभी बच्चों को होली के गीत भी करवाए गए। कार्यक्रम के अंत में पार्षद सलीम जी द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए संस्था और किशनगढ़ की समाज सेविका और संस्था की किशनगढ़ की समन्वयक सुरभि परसोया और इन कक्षाओं की शिक्षिका ममता यादव की प्रशंसा की और भविष्य में अपने स्तर पर इन कक्षाओं के विकास के लिए सभी संभव सहयोग की स्वीकृति दी गयी। अजमेर के शहर प्रभारी विकास ऊबना ने बताया की संस्था अभी अजमेर में तीन अन्य सथानो पर भी इसी तरह की निःशुल्क कक्षाएं चला रही है। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों सहित सभी बस्तीवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!