मित्तल हाॅस्पिटल में निशुल्क किडनी व मूत्र रोग परामर्श शिविर आज

किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीर चौधरी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ संतोष धाकड़ देंगे निःशुल्क परामर्श
अजमेर, 11 मार्च()। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर गुरुवार, 12 मार्च को मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर सुबह 10 से 1 बजे तक निःशुल्क किडनी व मूत्र रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीरसिंह चौधरी तथा पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ संतोष कुमार धाकड़ रोगियों को निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे।
डाॅ रणवीरसिंह चौधरी ने बताया कि मधुमेह व रक्तचाप से होने वाले किडनी रोग, शरीर पर सूजन, पेशाब में खून व प्रोटीन निकलने की बीमारी, बच्चों में नेफ्रोटिक सिंड्रोम व अन्य किडनी व मूत्र संक्रमण संबंधी समस्याओं से ग्रसित, डायलिसिस पर चल रहे, एक किडनी वाले, तथा किडनी प्रत्यारोपण करवा चुके रोगी शिविर को लाभ उठा सकते हैं।
इसी तरह पथरी प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ संतोष कुमार धाकड़ ने बताया कि किडनी, मूत्रनली, पेशाब की नली की पथरी, प्रौस्टेट ग्रंथी का बढ़ना, दिन व रात को बार बार पेशाब लगना, पेशाब की धार में कमी होना, पेशाब का बूंद बूंद टपकना, पेशाब नली में रुकावट, किडनी, प्रौस्टेट, पेशाब की नली का कैंसर, खांसी व छींक के साथ पेशाब का निकलना आदि से संबंधी रोगी शिविर में निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे। शिविर के दौरान चिकित्सक की ओर से निर्देशित रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री जांच निःशुल्क की जाएगी।
निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि विश्व किडनी दिवस के अवसर आम जन में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से काफी रियायती दरों पर नेफ्रोलाॅजी हैल्थ पैकेज़ व यूरोलाॅजी हैल्थ पैकेज़ जारी किए गए हैं जो कि 12 से 18 मार्च तक उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों पर 25 तथा आॅपरेशन पर 10 प्रतिशत की रियायत अगले 7 दिवस तक दिए जाने की भी घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि मित्तल हाॅस्पिटल आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सभी टीपीए द्वारा उपचार के लिए अधिकृत है।

error: Content is protected !!