घरों पर रहकर प्रातः 9 बजे तालियां, थालियां बजाकर मनाया जायेगा चेटीचण्ड

अपील कि गई हे कि सांयकाल 11 दीपक जलाएं व झूलेलाल भगवान की आरती करें।

अजमेर 24 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचंड महापर्व के शुभ अवसर पर जैसा कि पूरे भारत में इस समय कोरोना महामारी के कारण इष्टदेव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचण्ड के अवसर पर निकलने वाले भव्य कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है।
महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि अपने मौहल्लों व कॉलोनी में भी मन्दिरों में चेटीचण्ड के अवसर पर भीड़ भाड़ इकट्ठी न करने का निर्णय हुआ है। प्रातः 9 बजे 5 मिनट सभी इष्टदेव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर घरों पर रहकर तालियां, थालियां व शँख इत्यादि बजाकर स्वागत करेगें। पंझडे जैसे…अजु-त मुहिंजो लाल आयो, छेरियूं पाए नचां, बजाकर व गाकर अपने इष्टदेव के जन्म की खुशियां मनाएं।
उपाध्यक्ष जगदीश अभिचंदाणी ने कहा अपील कि गई हे कि सांयकाल अपने -अपने घर में छत व बॉलकोनी में 11 दीपक जलाएं व झूलेलाल भगवान की आरती करें। अजमेर में रहने वाले सिन्धी समाज के नागरिक अपने अपने मोहल्लों व कॉलोनियों में रहकर अपने परिवार व अपने साथियों व्हाट्सएप्प व अन्य सोशल मीडिया में लाइव वीडियो में जोडकर खुशियां मनाये व उसकी फोटो अपने ग्रुप में जरूर डाले।
अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि हम प्रति वर्ष जुलूस व अन्य धार्मिक आयोजनों में अपनी शक्तिअनुसार प्रसाद व अन्य सजावट आदि पर खर्च करते हैं यह बचने वाली राशि को उपयोग राष्ट्र हित में हो इस समय कोरानावायरस जैसी महामारी फैली हुई है इसके लिये सरकार व जरूरतमंद परिवारों में सहयोग देकर प्रेरणादायी कार्य करें।
समिति के हरी चंदनाणी ने कहा कि समाज के सभी बन्धु अपने सनातन दरबारों व आश्रमों से जुडे संतो महात्माओं को फोन करके परविार के लिये आर्शीवाद प्राप्त करें व इस विकट घडी से निकलने देश दुनिया की भलाई की प्रार्थना अवश्य करें। उन्होने बताया कि अजमेर में झूलेलाल मन्दिरों सहित स्वामी बसंतराम ट्रस्ट, वैशाली नगर के स्वामी ब्रहमानन्द शास्त्री,ईश्वर मनोहर उदासीनआश्रम, अजयनगर के महंत श्री स्वरूपदास उदासी, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम, तीर्थराज पुष्कर के महंत हनुमानराम उदासी, निर्मलधाम, झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास जी, ईश्वरधाम दरबार, संत कवंरराम काॅलोनी के संत श्री ईश्वरदास उदासीन स्वामी विशम्बरदेव दरबार अजयनगर के सांई अर्जुनराम, संत तुलसीदास दरबार ईसाई मोहल्ला के किशनलाल माखीजानी, जतोई दरबार, सांई दांदूराम साहिब नगीना बाग के भाई फतनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के दादा नारायणदास ने सभी को बधाईयां देकर आर्शीवाद लें।
सरंक्षक गिरधर तेजवाणी ने कहा कि घरों पर सजावट, दीपदान, ध्वजा फहराकर व सामूहिक आरती कर ईष्टदेव झूलेलाल को प्रार्थना कर प्रसाद का भोग अवश्य लगावें।

प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि चेटीचण्ड व नवसंवत्सर के उपलक्ष में सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत – आदर्श नगर,सिन्धी विकास समिति, चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, सिन्धु ज्योति सेवा समिति,झूलेलाल मन्दिर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति,ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, नवयुवक सेवा मण्डल-आशा गंज,पूज्य सिन्धी पंचायत-धोला भाटा,सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा, सिन्धी सेवा समिति, हरिभाउ विस्तार,सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, संत कंवर राम मंडल,जेएमडी ग्रुप, सिन्धु साहित्य एवं कल्चरल सोसाइटी, संधी युवा संगठन, निर्मल धाम दरबार सभी ने बधाईयां दी।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
मो.9414705705

error: Content is protected !!