ब्रह्माजी की नगरी को भी महकाया डेरा सच्चा सौदा ने

पुष्कर। डेरा सच्चा सौदा द्वारा शनिवार को अजमेर शहर में चलाए सफाई महाअभियान हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप के संपन्न होने के तुरंत बाद सेवादारों ने हिंदूओं की आस्था के केंद्र भगवान ब्रह्मा जी के अति प्राचीन मंंदिर वाले नगर पुष्कर जी में भी सफाई महाअभियान चलाया। मात्र चंद ही मिनटों में पुष्कर जी में हजारों श्रद्धालु एकत्रित हो गए। सायं करीब 4 बजे पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पुष्कर जी स्थित भगवान ब्रह्मा जी के मंदिर में पधारे, जहां से सफाई महाअभियान का आगाज किया गया। पूज्य गुरुजी ने अपनी आदरणीय माता नसीब कौर जी इन्सां के संग झाडू लगाकर महासफाई अभियान का शुभारंभ किया। पूज्य गुरु जी ने गुब्बारे छोड़कर व हरी झंडी दिखाई जिसके बाद सेवादार सफाई अभियान में जुट गए। इससे पूर्व पूज्य गुरुजी ने ब्रह्मा जी के मंदिर में भी गए तथा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंदिर के महंत लहरपुरी जी मुख्य सेवक सोमपुरी, सुरेश पुरी, मंदिर कमेटी की ट्रस्टी मधु कंवर ने पूज्य गुरु का पृष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
सफाई महाअभियान के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरुजी ने कहा कि यह ब्रह्मा जी की नगरी है । यहां विदेशों से भी लोग आते हैं तथा इसे साफ सुथरा रखना यहा के निवासियों का फर्ज है। पूज्य गुरुजी ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या महापाप है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 73 मानवता भलाई कार्यों में से एक बेटी भी वंश चला सकती है की नई रीत से कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाई जा सकती है। पूज्य गुरुजी ने बतलाया कि इस नई रीत के अनुसार जिनके केवल एक बेटी है, उनके बेटियों की भांति बेटों को ससुराल जाना व सास ससुर की माता पिता की भांति सेवा करना। पूज्य गुरुजी ने कहा कि जो मालिक की औलाद की सेवा करते है मालिक उनके सब काज संवारते है तथा उनकी कैंसर जैसी लाईलाज बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर, अल्लाह, राम के प्रति श्रद्धा भाव रखों । जिस प्रकार माता पिता अपनी औलाद के लिए तड़पते है वैसी तडप अगर मालिक के लिए 10 प्रतिशत भी बना ली जाए तो उसके दर्श दीदार के काबिल बना जा सकता है। सफाई महाअभियान के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरुजी ने आए हुए सेवादारों को अपने पावन आशीर्वाद से लाभांवित किया।
अजमेर शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित हिंदूओं के पांच धामों में से एक पुष्कर जी में साध संगत ने पुष्कर के बाजारों व गलियों के साथ साथ वहां स्थित ब्रह्म सरोवर मंदिर तथा वहां के 52 घाटों की साफ सफाई करके वहां आने वाले श्रद्धालुओं को अनुपम सौगात दी। 17 वार्डों के इस शहर में साध संगत ने विभिन्न भागों में सफाई अभियान चलाकर कुछ ही मिनटों में पूरे कस्बे में नई रंगत ला दी।
साध संगत ने ब्रह्मा घाट, गऊ घाट, तरनी घाट, बारह घाट, यज्ञ घाट, सूर्य घाट, चंद्रा घाट, भरतपुर घाट, गुर्जर घाट, अमरनाथ घाट, गणगौर घाट, जयपुर घाट, जोधपुर घाट, कोटा घाट, जनाना घाट सहित शहर के बाजारों मेन मार्केट, अपना बाजार, ब्रह्मा चौक, सदर बाजार, हलवाई गली, नया रंगजी मंदिर, ब्रह्मदेव चौक, गुुरुद्वारा चौक, बस स्टैंड, नवखंडी हनुमान मंदिर, रेगर मोहल्ला, अंबेडकर कालोनी, चुंगी चौक, जोगियों का बास, कालो का मोहल्ला, सावित्री मोहल्ला, खुला मोहल्ला, वीआईपी रोड़, गवाडा मोहल्ला सहित पूरे पृष्कर कस्बे में सफाई की। इस अवसर पर ब्रह्मा जी मंदिर के महंत लहरपुरी, मुख्य सेवक सोम पुरी, सुरेश पुरी, ब्र्रह्म मंदिर कमेटी की ट्रस्टी मधु कंवर सहित अनेक लोगों ने पूज्य गुरुजी का पुष्कर जी में पधारने पर स्वागत किया तथा सफाई महाअभियान के लिए आभार जताया।
पुष्कर जी अति प्राचीनतम तीर्थों में से एक है तथा यहां ब्रह्मा जी का करीब 2000 साल पुराना 14वीं सदी में बने मंदिर स्थित अनेक मंदिर है। पुष्कर स्थित ब्रह्म सरोवर में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं। इसके साथ ही पुष्कर में हर वर्ष नवम्बर माह में पशु मेले का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए विश्वभर से पर्यटक आते हैं।
-पवन इन्सां, प्रवक्ता
डेरा सच्चा सौदा, सिरसा
094162-53459

error: Content is protected !!