मानवता के लिये आगे आई अखिल भारतीय आदर्श जाट माहसभा

एक और जाह विश्वव्यापी माहामारी करोना के चलते हर कोई लोक डाउन के चलते अपने अपने घरो में है वही दूसरी ओर मुसीबत की इस घड़ी में अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा पुलिस विभाग के लिए एक प्रेरणा स्रोत मिसाल बनकर आगे आई है अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा द्वारा सभी शेर के पुलिस स्टेशनों पर जाकर सड़कों पर तैनात राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही व जवानों और मेडिकल विभाग के कर्मचारियों के लिए अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा की ओर से सभी पुलिस स्टेशनों में 200 मास्के , सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन के कीटों वितरण किया। लगभग 2000 किटों का प्रत्येक दिन वितरण किया जा रहा है। कल दिनभर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुबे सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीमे बनाकर शहर के सभी चौराहे पर तैनात पुलिस के जवान वह सभी पुलिस थानों में जाकर के किटो का वितरण किया। इस बाबत जब अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के युवा विंग के अध्यक्ष एडवोकेट विजयपाल चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा कि लोग इतनी भंयकर बीमारी जिसका अभी तक कोई संपूर्ण इलाज तक नहीं है इसे बिमारी का बचाव ही उपचार है
इसकेलिए मास्के, सैनिटाइजर, डेटॉल साबुन आदि से बचाव कर सकते हैं जनता घर मे सो रही है लेकिन राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही वह मेडिकल विभाग के कर्मचारी दिन-रात इस बीमारी से सड़कों पर जंग लड़ रहे हैं तथा इनको समय पर मास्क, सैटलाइजर, डिटॉल साबुन अपने हाथ साफ करने के लिए नहीं मिल रहा है तो इसके लिए हमारी जाट माहसभा के एक व्हाट्सएप ग्रुप मे चर्चा करके यह ठाना की हमारी संस्था निशुल्क मास्के, सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन के किट बनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा सभी थानों में पहुंचाने का कार्य करेंगे ।तथा कई कार्यकर्ता घर बैठकर भी सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे बिमारी से बचन के लिये ।हम सब मिलकर के इस संकट की घड़ी में इस बीमारी से छुटकारा पाएंगे।

error: Content is protected !!