धीरूभाई अंबानी स्कूल ने वर्चुअल प्लेटफार्म से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया

मुंबई, 26 मार्च: देश भर के स्कूल अब एक बढ़ी हुई अवधि के लिए बंद रहेंगे और ऐसे में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, प्रतिष्ठित स्कूल ने अपने स्टूडेंट्स के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर पर रहते हुए पढ़ाई की शुरुआत की है। ये घोषणा स्कूल की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी ने की।

उन्होंने स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता को एक वीडियो संदेश में कहा कि ‘‘यह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक नए सत्र की शुरुआत है, एक नए अकादमिक सत्र की शुरुआत है। ये एक चुनौतीपूर्ण समय हैं और ये एक अलग तरह की शुरुआत है, लेकिन इससे इससे बच्चों को लाभ होगा।’’

उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी, मानवता के लिए एक अभूतपूर्व संकट है और इसके प्रसार को रोकने के लिए पहली बार देशभर में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स की पढ़ाई को जारी रखने के लिए ये नई शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे आशा है कि आप सभी इस कठिन चरण में सुरक्षित और स्वस्थ हैं, जिससे हम सभी गुजर रहे हैं। अगले कुछ सप्ताह कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण हैं और आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि देश में 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन में सभी को अतिरिक्त सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने स्टूडेंट्स से सामाजिक दूरी और स्वच्छता की सलाह का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा और संदेश दिया कि ‘‘घर पर रहो। स्वस्थ रहो।’’

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता ने कहा कि आईबी डिप्लोमा और कैंब्रिज आईजीसीएसई परीक्षा रद्द कर दी गई है और दुनिया भर के स्कूल बंद हो गए हैं। दुनिया भर में कुल स्टूडेंट्स में से 80 प्रतिशत को प्रभावित करने वाले कुल 138 देशों ने देशव्यापी बंद लागू किया है, जिसका अर्थ है कि 1 बिलियन से अधिक स्टूडेंट्स इससे प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में, हम अपने सभी बच्चों की समग्र भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। पहले से कहीं अधिक अब हमारे लिए ये एक ऐसा समय है कि जब हम अपने बच्चों में आशा की शक्ति और साहस पैदा करें। जब हमारा परिसर बंद रहता है, तो डीएआईएस हमारे वर्चुअल स्कूल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जीवन शिक्षण शुरू कर रहा है ताकि हमारे बच्चों को उनके घरों की सुरक्षा में डीएआईएस अनुभव और शिक्षा प्राप्त हो।’’

चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि यह बताना महत्वपूर्ण है कि घर पर रह कर लर्निंग के बारे में विस्तार से विवरण के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल अपने स्टूडेंट्स को लगातार अपने से दूर महसूस कर रहा है, लेकिन उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि ‘‘याद रखें कि आपके शिक्षक, आपके दोस्त और संपूर्ण डीएआईएस परिवार हमेशा आपके साथ है। मैं आप में से प्रत्येक पर विश्वास करती हूं। हम इस लड़ाई को जीतेंगे, और अच्छा समय फिर से हमारे साथ होगा।’’

error: Content is protected !!