कोरोना से जंग में अजमेर रेल मंडल के विशेष प्रयास जारी

भारतीय रेल कोरोना वायरस से जंग की विकट परिस्थिति में भी देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति कर रही है। अजमेर मंडल के अधिकारी व आवश्यक सेवाओं से जुड़े रेल कर्मी भी पूरी तन्मयता से अपनी सेवाएं से रहे है। इसके अलावा सामाजिक सरोकार के काम भी रेल कर्मियों द्वारा किये जा रहे है।

रेल कर्मियों द्वारा तो मास्क व सैनिटाइजर बनाये जा रहे है। अब तो रेल कर्मियों के परिजन भी इस काम मे सहयोग कर रहे है। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री महेंद्र नामा की पत्नी श्रीमति संतोष द्वारा कुल 75 कपड़े के ऐसे मास्क बनाये गए है जो कि पूरे मुँह को ढकते है और एडजस्टेबल भी है। ये मास्क रेलवे के सैनिटरी वर्कर्स को दिए गए जो रेलवे कॉलोनियों में विभिन्न व्यवस्थओं में लगे हुए है। इसके अतिरिक्त श्री हनुमान सहाय टेलर लेखा सहायक की पत्नी द्वारा भी 25 मास्क बनाये गए है। अति आवश्यक सेवाओं हेतु खुले कार्यालयों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे भी किया जा रहा है। आज स्प्रे के लिये तीन टीमें बनाई गई प्रथम टीम ने कंट्रोल ऑफिस,जी एल ओ-इलेक्ट्रिक ऑफिस, इलेक्ट्रिक लाइन ओफिस एवं वाटर सप्लाई ऑफिस एवं जी एल ओ डिस्पेंसरी, द्वितीय टीम द्वारा सर्कुलर रोड पर स्थित समस्त बंगले एवं आवासों में स्प्रे किया गया । तृतीय टीम द्वारा संपूर्ण कॉलोनी नंबर-1 एवं खड्डा कॉलोनी में स्प्रे किया गया।

इंजीनियरिंग के अतिआवश्यक सेवाओँ से जुड़े रेल कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार द्वारा विजयनगर स्टेशन पर कोरोना के संबंध में काउंसलिंग की गई। उन्हें सैनिटाइजर और मास्क बांटे गए। सामाजिक सरोकार के काम भी रेल कर्मियों द्वारा किये जा रहे है जिसके अंतर्गत आज रेल सुरक्षा बल की डूगरपुर पोस्ट द्वारा डूगरपुर रेलवे स्टेशन के पास लाक डाऊन में फसे 07 देहाडी मजदूरों के परिवार को प्रत्येक को 5 किलो आटा व 1 किलो आलू व बिस्कुट देकर उनके खाने की व्यवस्था की गई ओर कोराना वायरस से बचने की सावधानियो बाबत समझाया गया ,प्रत्येक देहाडी मजदूर परिवार ने रेल सुरक्षा बल का आभार प्रकट किया।

इसके अलावा रेल सुरक्षा बल पोस्ट आबूरोड द्वारा रेल सुरक्षा बल बैरक में खाना तैयार कर पोस्ट क्षेत्राधिकार में जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए गए।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!