पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता सम्भाले जनता को, क्षेत्र में ना रहे कोई भूखा – देवनानी

अजमेर, 28 मार्च।
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने अपने विधान सभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ क्षेत्र के हालातों की समीक्षा की तथा उनसे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता की संभाल करने के लिए कहा। देवनानी ने कहा कि क्षेत्र के सभी पार्षद व प्रमुख कार्यकर्ता जनता को इस बात के लिए समझाए कि वे घर से बाहर नहीं निकले तथा बहुत जरूरी होने पर ही निकटतम स्थान पर स्थित दुकान से सामान खरीद कर शीघ्र ही घर लौट जाए। उन्होंने पार्षदों से क्षेत्रवासियों की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि क्षेत्र में कोई गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए उन्हें जनता रसोई एवं जिला प्रशासन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाए। देवनानी ने उनसे कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि क्षेत्र में राशन की दुकानें समय पर खुले तथा पात्र परिवारों को सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
विधायक देवनानी एवं महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने पार्षदों से कहा कि प्रशासन द्वारा वाहनों के माध्यम से क्षेत्र में सब्जी व किराणा सामग्री भेजी जा रही उसे क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करावे साथ ही क्षेत्र में राशन सामग्री भी समय पर वितरित हो जाए इसका भी ध्यान रखा जाए।

सब्जी मण्डी में भीड़ को नियंत्रित किया जाए
उन्होने जिला प्रशासन से कहा कि ब्यावर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी में सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग एक साथ सब्जी खरीदने पहुंचते है जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है इसलिए प्रशासन को यहां पर भी भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि थोक सब्जी मण्डी के कुछ काउण्टर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगवाकर भीड़ को बांटा जा सकता है। देवनानी ने बताया कि पुलिस के डर से इस सब्जी मण्डी में लोग सुबह जल्दी एक साथ पहुंचते है जबकि आठ बजे बाद हालात यह रहते है कि कोई सब्जी खरीदने वाला नहीं होता ।

जरूरतमंद लोगों को वितरित की खाद्य सामग्री
देवनानी ने शनिवार को फायॅसागर रोड पर कीर्ति नगर के आस-पास रहने वाले गरीब व जरूरतमंद परिवारों को आटा व दाल आदि खाद्य सामग्री निःशुल्क वितरित की। इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद रमेश चेलानी भी थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने नृसिंहपुरा क्षेत्र में लोगों को सब्जी व भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए।

error: Content is protected !!