अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने वार्ड 55 स्थित मित्र नगर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क नहीं बनी होने तथा मार्ग पर जगह-जगह खड्ढे होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही थी तथा बारिश के दिनों में रास्ते पर पानी भर जाने से राहगीरों को बड़ी परेशानी होती थी। उनकी अभिशंषा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की मिसिंग लिंक सड़क योजनान्तर्गत इस सड़क के निर्माण हेतु 25 लाख का बजट आवंटन हुआ है जिससे एक माह में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी तथा क्षेत्रवासियों को राहत मिल सकेगी।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा देवनानी को साफा बंधवाकर उनका अभिनन्दन किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, बजरंग मण्डल मंत्री दीपक शर्मा, एडवोकेट कुलदीप सिंह, पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, पारस बोहरा, महेश माथुर, ताराचन्द मीणा, मिटठ्नलाल वर्मा, नवनीत जैन, श्रवण शर्मा, सुरेन्द्र गोयल, होतचन्द मोर्यानी, हनुमंतसिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे। देवनानी ने बताया कि कल सुबह 9 बजे वार्ड 55 में ही द्वारका नगर किसान कॉलोनी में बनायी जाने वाली सड़क का शुभारम्भ भी किया जाएगा।