पाकिस्तान के संसदीय दल ने दरगाह जियारत की

सैयद नैयर हुसैन बुखारी मजार पर चादर ले जाते हुए।

पाक सीनेटर सदस्य नमाज अता करते हुए

अजमेर। पाकिस्तान के सीनेट चेयरमैन नैयर हुसैन बुखारी के नेतृत्व में आये पाक संसदीय दल ने आज अजमेर में प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की पवित्र मजार पर मख्मली चादर और अकीदत के फूल पेश कर गरीब नवाज से दुआ मांगी व मिन्नतें कीं। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती जायदा बुखारी व पुत्री श्रीमती साना सैयद भी साथ थीं। जियारत खादिम नातिक चिश्ती ने कराई, दस्तारबंदी कर तवर्रूख भेंट किया। दल के सदस्यों ने दरगाह परिसर में बुलंद दरवाजे व ऐतिहासिक इमारतों को देखा। उन्होंने जयपुर अजमेर हाइवे के निर्माण, सौंदर्य और आवागमन सुविधाओं की तारीफ की।
इस दौरान पाक के सीनेटर मुशाहिद हुसैन, हरिराम, अमरजीत, हेमन दास, मलिक नजमुल हसन, मीर मोहम्मद अली, कामरान माइकल, इफ्तार उल्लाह बाबर, तारीक बिन वाहिद, सहायक निदेशक मीडिया मोहम्मद असुल्लाह खान व सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी जावेद अख्तर के अलावा प्रोटोकॉल अधिकारी लोकसभा नई दिल्ली श्रीलाल जतन, सम्पर्क अधिकारी लोकसभा नई दिल्ली अमित जयपुर से प्रोटोकॉल मांगीलाल विश्नोई साथ थे। दरगाह पहुंचने पर प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीमती सुनिता डागा ने स्वागत किया।

error: Content is protected !!