विधायक सुरेश टाक ने किया रसद सामग्री का वितरण

पंचायत समिति अंराई की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विधायक सुरेश टाक ने किया रसद सामग्री का वितरण साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक*

*किशनगढ़।* विधायक सुरेश टाक ने संकट की इस घड़ी में अपने विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के ब्लॉक अराई (पंचायत समिति) की ग्राम पंचायत लम्बा, आकोडिया, बोराडा, डबरेला, गोठियाना में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से उत्पन्न महा आपदा में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद ग्रामीण जन एवं दिहाड़ी मजदूर इत्यादि जरूरतमंद लोगों को 10 दिनों की रसद सामग्री का वितरण किया ।इस वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्स की पूरी पालना की ग ई।साथ ही विधायक द्वारा
ग्रामीण जन की विभिन्न समस्यायें जान उनका हाथों हाथ समाधान भी किया गया।
प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए विधायक टाक ने अरांई पंचायत समिति में प्रशासन के अधिकारीयों के साथ एक जरुरीबैठक भी ली और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। बैठक में विधायक ने चिकित्सा विभाग के डाक्टर निर्मल निहालपुरिया से चिकित्सा सेवा, तहसीलदार शीला चौधरी व बीडीओ मधुसुदन चारण, थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, सीबीईओ पूरन चन्द से लोक डाउन व आईशोलेट को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।ग्रामीणों ने विधायक को इस कार्यवाही पर धन्यवाद ज्ञापित किया |
*__’कुछ अलग’*
*समाचार डेस्क*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!