आज दिनांक 08/04/2020 को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर राजस्थान प्रदेश में लॉकडॉउन के पंद्रहवें दिन अपने नर सेवा नारायण सेवा के क्रम को सरोकार करते हुए निरंतर चल रहे सेवा कार्य के तहत
श्रीतीर्थगुरु पुष्करराज में पूर्वांचल जन सेवा समिति के संरक्षक उद्योगपति वह कांग्रेस से अजमेर लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रिजु भाई झुनझुनवाला की प्रेरणा से समिति के पुष्कर अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ,उपाध्यक्ष जगदीश कुर्डिया , बेनीगोपाल मंत्री ,बाबूलाल दगड़ी ,सचिव अरुण पाराशर सत्यनारायण भाटी,नितेश गहलोत ने पंचकुंड पुष्कर स्तिथ अरावली पर्वत श्रंखला , सावित्री माता पहाड़ी सहित कपिल कुंड में विचरण करने वाले बेजुबान मुक प्राणी वानर के परिवार के लिए ब्रेड के सैकड़ों पैकेट मंगवा कर खिलाया गया ।
समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि सभी कार्यों के साथ ही पुष्कर नगर के विभिन्न भागों में विचरण करने वाले असहाय वानर वंश को ब्रेड खिला कर पुण्य के काम में सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत किया । गौरतलब बात है कि कल विभिन्न गौशालाओं में और शहर के विभिन्न इलाकों में हजारों पशुओं को चारा खिलाया गया उसी क्रम को आज संस्था ने जारी रखें
