अंराई की ग्राम पंचायतों में विधायक द्वारा जारी रहा रसद सामग्री का वितरण

*किशनगढ।* विधायक सुरेश टाक द्वारा इस संकट की घड़ी में बुधवार को भी विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के ब्लॉक अराई (पंचायत समिति) की ग्राम पंचायत मंडावरिया व इसके अधीनस्थ ग्राम झाडोल एवं खेड़ा गोपालपुरा, ग्राम पंचायत भगवानपुरा एवं इसके अधीनस्थ ग्राम एडा बेड़ा, ग्राम पंचायत बरोल, ढसूक, मनोहरपुरा, कटसुरा में पंचायत मुख्यालय पर इन पंचायतों के अधीन समस्त ग्रामों में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से उत्पन्न महाआपदा में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद ग्रामीण जन एवं दिहाड़ी मजदूर तथा संबंधित पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा विधायक को दी गई सूची के अनुसार सभी जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री के किट वितरण किए गए एवं वर्तमान परिस्थितियों में इन पंचायतों पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, साथ ही विधायक द्वारा ग्रामीण जन से अपने घरों में रहने एवं एक दूसरे की मदद करने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया ।
उक्त पंचायतों पर रसद सामग्री के किट वितरित करते समय ग्राम पंचायत मंडावरिया सरपंच राजबाला सकलेचा एवं सरपंच प्रतिनिधि चेतन सकलेचा, भगवानपुरा सरपंच काली देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह, बरोल सरपंच रामस्वरूप, ढसूक सरपंच नंदू देवी, काशीर सरपंच भागचंद जाट, मनोहरपुरा सरपंच सुरता देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण चौधरी कटसुरा सरपंच राधा देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य रहे कि विधायक सुरेश टाक द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर जाकर रसद सामग्री के किट वितरित किए जा रहे हैं ।साथ ही विधायक प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सोच कि मेरे प्रदेश में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोए के अनुसरण में विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोए की द
िशा में निरंतर यह कार्य कर रहे हैं।
इस सेवा भावना में लगे विधायक सुरेश टाक का ग्रामीण जन आभार व्यक्त कर रहे हैं।
*__’कुछ अलग’*
*समाचार डेस्क*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!