राशन उपभोक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए जिला कलैक्टर को लिखा पत्र

*किशनगढ।* विधानसभा क्षेत्र में इन संकट के दिनों में राशन उपभोक्ताओं को आ रही ओटीपी से संबंधित परेशानी के संबंध में विधायक सुरेश टाक ने जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र प्रेषित कर लिखा कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में उचित मूल्य की दुकानों पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार नि:शुल्क राशन सामग्री उपलब्ध करवाने में समस्याएं आ रही है, चूँकि पूर्व में जब राशन कार्ड बन रहे थे तब इन गरीब तपके के लोगों ने जियो की फ्री सिम ले ली थी एवं उन्ही नंबरों को अपने राशन कार्ड व आधार कार्ड में भी दर्ज करवा लिया। इन सिमों की वैधता खत्म होने के पश्चात इन लोगों द्वारा यह सिम बंद कर दी गई और आज पूरे प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) को लेकर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है और ऐसी स्थिति में इन निर्धन लोगों द्वारा घंटो तक राशन की दुकानों पर खड़े रहने के पश्चात भी इन्हें राशन सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है।कई राशन उपभोक्ताओं को तो माह मार्च के राशन का भी वितरण नहीं हुआ है और माह अप्रैल प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में इन जरूरतमंद परिवारों के सामने राशन के अभाव में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर जिला कलेक्टर अजमेर से कहा कि जिन राशन उपभोक्ताओ के पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर चालू है, उन्हें ओटीपी के माध्यम से एवं जिन राशन उपभोक्ताओं के पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर चालू नहीं है उन्हें राशन सामग्री का वितरण उचित मूल्य की दुकान पर संधारित रजिस्टर में राशन लेने वाले के नाम एवं अन्य जानकारियों के इंद्राज करने के पश्चात राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिला रसद अधिकारी को प्रदान किये जावे ताकि इन जरूरतमंद एवं निर्धन लोगों को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सोच कि मेरे प्रदेश में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोए के अनुसरण में राशन सामग्री उपलब्ध हो सके जिससे यह लोग इस संकट की घडी में अपने एवं अपने परिवार जीवन यापन आसानी से कर सके।
*__’कुछ अलग’*
*समाचार डेस्क*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!