विधायक द्वारा रसद सामग्री का नियमित वितरण जारी

*किशनगढ।* नगर परिषद द्वारा इच्छा जाहिर करने पर विधायक सुरेश टाक ने
संकट की घड़ी में ग्रामीण इलाकों के साथ नगर परिषद क्षेत्र में भी
गुरुवार को रसद सामग्री के 80 किट वितरण किये।इससे पूर्व नगर परिषद को 40 किट दिये जा रहे थे। साथ ही विधायक टाक द्वारा सिलोरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालियों की बाड़ी, ढाणी पुरोहितान, सिलोरा, उदयपुर कला, रलावता, गुदली, सरगांव, कुचील, खातोली में दिहाड़ी मजदूर, गरीब व्यक्ति व जरूरत मंदो को भोजन सामग्री के करीब 450 किट वितरित किये। विकास अधिकारियों द्वारा विधायक को दी गई सूची के अनुसार सभी जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री के किट वितरण कर वर्तमान परिस्थितियों को लेकर इन पंचायतों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। विधायक द्वारा ग्रामीण जन से अपने घरों में रहने एवं एक दूसरे की मदद करने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया । इस दौरान पंचायत समिति सिलोरा के विकास अधिकारी रामअवतार यादव, संबंधित पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, मालियों की बाड़ी की सरपंच लाडा देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि मिश्रीनाथ, सिलोरा सरपंच राजकिशोर, सरगांव सरपंच सोहनलाल , रलावता सरपंच महेश कुमार, कुचील सरपंच शहीद, खातोली सरपंच हरिराम जाट सहित अन्य ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य रहे विधायक सुरेश टाक द्वारा शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर जाकर रसद सामग्री के किट वितरित किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!