विधायक कोटे से 30 लाख 50 हजार की राशि हुई स्वीकृत

किशनगढ।* विधायक सुरेश टाक व्दारा नगर परिषद क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो व दिहाड़ी मजदूरों की सेवा के उद्देश्य को लेकर रसद सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिये विधायक मद से नगर परिषद को 10 लाख रुपये दिए जाने की अनुशंसा की ग ई थी। कलेक्टर एवं जिला परिषद द्वारा *नगर परिषद को यह राशि आवंटित कर दी गई।* पंचायत समिति अराई के सभी पंचायतों के जरूरतमंद एवं सरकारी योजनाओं से वंचित जरूरतमंद लोगो, दिहाड़ी मजदूरों आदि को इन संकट के दिनों में रसद सामग्री उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक पंचायत को राशि रुपए 50 हजार स्वीकृत की गई कुल 11 लाख रुपये। अनुशंसा के आधार पर यह राशि विकास अधिकारी पंचायत समिति अराई को स्थानांतरित कर दी गई है। विधायक सुरेश टाक ने पंचायत समिति सिलोरा की सभी 19 पंचायतों के जरूरतमंद लोगों के लिए प्रत्येक पंचायत को राशि 50 हजार कुल 9 लाख 50 हजार विधायक मद से दिए जाने की अनुशंसा कलेक्टर व जिला परिषद से की।सभी अनुशंसा स्वीकृत हो ग ई ।
*विधायक टाक ने बताया कि* *किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद* *व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने देंगे एवं सभी जरूरतमंद शहरी* *क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक रसद सामग्री पहुंचायेंगे।* *साथ ही यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में* *कोई भी जरुरत मंद व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा ।साथ ही अपील की है कि ऐसे* *संकट के दिनों में कोई* *भी व्यक्ति राजनीति नहीं* *करें और सब दलगत* *राजनीति से ऊपर उठकर* *जरूरतमंद लोगों की मदद करें*। *साथ ही इस परोपकार के काम में भागीदार बने।*

error: Content is protected !!