नित नए प्रयोग करके जनता की भलाई कर रहे हैं चेयरमैन सांखला

*कस्बेवासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने का ले रखा है संकल्प*
दोस्तों कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए यूं तो पूरे देश व प्रदेश में सभी जगह जनप्रतिनिधि व समाजसेवक अपने अपने हिसाब से अच्छा काम कर ही रहे हैं।यही कारण है कि आज भी प्रभु की कृपादृष्टि से इस देश की व्यवस्थाएं पटरी पर है।आज हम हमारे देश की तुलना अन्य देशों से करें तो हर दृष्टिकोण से हम प्रथम स्थान पर हैं।चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।इन दोनों ही राजनीतिज्ञों की सूझबूझ और कार्यकुशलता की सर्वत्र सराहना हो रही है।और दोस्तों होनी भी चाहिए।बहुत कम लोग हैं इस दुनिया में जो सेवा की भावना से सेवा कर रहे हैं।ज्यादातर लोग तो इस मौके पर जबरदस्ती के भामाशाह बने हुए हैं।मेरे पास फ़ोटो आए हुए हैं ऐसे फर्जी भामाशाहों के भी जो पांच किलो का एक आटे का कट्टा बांटते हुए अलग अलग एंगल से दस दस फ़ोटो खिंचवाकर अलग अलग दिन खुद की टाइमलाइन पर खुद ही शेयर कर रहा है।आज ये किया।आज ये किया।क्या करें ऐसे लोगों का जिनकी वजह से सोसायटी के रियल हीरो को भुगतना पड़ता है।खैर ये एंडलेस सब्जेक्ट है।
हम बात कर रहे हैं बिजयनगर कस्बे की जो अजमेर जिले के लास्ट बॉर्डर पर स्थित है।मात्र एक किलोमीटर दूर ही भीलवाड़ा जिले की सीमाएं स्टार्ट हो जाती है।आज भीलवाड़ा का नाम आते ही हम सबकी रूह भी कांप उठती है तो वहीं दूसरी और वहां के मैनेजमेंट की तारीफ भी निकलती है जिन्होंने गजब कर दिया और उनके गजब को पूरा देश रोल मॉडल बनाने जा रहा है।दोस्तों इस बिजयनगर कस्बे में यहां के चेयरमैन सचिन सांखला जिस तरह से काम कर रहे हैं इस तरह का काम यदि देश के सारे जनप्रतिनिधि करने लग जाएं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कोरोना को पतली गली से होकर भागना पड़े।
कल मैं मेरी प्यारी बिटिया वृन्दा की बुक्स लेने के लिए बिजयनगर गया था।
*अचानक ही मेरी नजर कस्बे के मुख्य द्वार पर पड़ी जो ऐसे लग रहा था मानो बारातियों के स्वागत हेतु स्वागत द्वार बना रखा हो*
नेच्युरल बात है ऐसा सीन यदि दिखेगा तो पत्रकार तो रुकेगा ही जाकर देखा तो ड्यूटी पर तैनात बजरंग त्रिपाठी हैड कॉन्स्टेबल अपने चार कार्मिकों के साथ अस्थाई चौकी पर मौजूद थे और वहीं चेयरमैन सचिन सांखला इस गेट की व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दे रहे थे।मेरे समझ में आ गया कि ये *सेनेटाइजर चेम्बर बन रहा है* जो कस्बेवासियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा करेगा।यहां से होकर गुजरने वाला वाहन व आदमी कोरोना वायरस की चपेट में आ ही नहीं सकता।लोगों ने बताया कि ऐसे तीन चेम्बर कस्बे में बनाए गए हैं जिनमें से एक ये है।दूसरा राजनगर में बनाया है और तीसरा कृषि मंडी के बाहर बनाया गया है।जो विधिवत रूप से आज स्टार्ट हो जाएंगे।
*क्या होते हैं सेनेटाइजर चेम्बर*….
दोस्तों कहावत है कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है।इस महामारी से निपटने के लिए रोज हमारे देश के व्यवस्थापक,डॉक्टर्स, ब्यूरोक्रेट्स,पत्रकार कोई ना कोई नया और पॉजिटिव आइडिया लेकर आ रहे हैं।और दोस्तों यही कारण है जो हम सुरक्षित है।हिंदुस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुगाड़ू देश भी कहा जाता है।और ये सही भी है।हमें गर्व होता है इस बात पर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी ये इमेज है कि हम येन केन प्रकारेण समस्या का निदान कर लेते हैं।हम व्यवस्थाओं को कोसने की बजाय नई व्यवस्था बनाते हैं।ऐसी ही नई व्यवस्थाएं बिजयनगर वासियों को मिल रही है।
*कोविद 19 संक्रमण रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर कस्बे में नगरपालिका प्रशासन द्वारा ये तीन द्वार बनाए गए हैं।जिसे कोरोना डिसइंफेक्शन चेम्बर के नाम से संबोधित किया जाता है।इसके स्थापना होने से अब कस्बे के हर नागरिक को इन द्वारों से निकलने का मौका मिलेगा और निकासी के समय प्रत्येक राहगीर व वाहन को अत्यंत बारीक फुव्वारयुक्त सेनेटाइजर छिड़काव का लाभ मिलेगा।विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इसके लिए स्पेशल सोडियम हाइपोक्लोराइड का मिश्रण किया है*
तो मित्रों ये है महत्वपूर्ण क्वालिटी बिजयनगर नगरपालिका अध्यक्ष सचिन सांखला की।और वैसे भी मेरा यही मानना होता है कि जनप्रतिनिधि पढ़ा लिखा हो ऊपर से महाजन हो तो निश्चित तौर पर उसकी बुद्धि का फायदा आमजन को मिलेगा ही और मेरी राय में मिल रहा है।आज भगवान की कृपा से एक भी रोगी नहीं है।सुबह शाम 2500 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध हो रहा है।लॉक डाउन की पूरी पालना हो रही है। *इन सब बेहतरीन व्यवस्थाओं का श्रेय पालिका चेयरमैन काफी हद स्थानीय विधायक राकेश पारीक को देते हैं।उनका स्पष्ट कहना है कि आज कस्बे की पुलिस के सिंघम विजय सिंह रावत,तहसीलदार स्वाति झा, बड़े बड़े समाजसेवी,भामाशाह यदि मेरे साथ नहीं हो तो मैं इस अंजाम तक नहीं पहुंच सकता था।इन सबका सहयोग विधायक पारीक की वजह से मिलता है।वो समय समय पर आकर एक संरक्षक की भूमिका निभाते हैं।जैसी खुद की पॉजिटिव सोच है वैसी ही सोच हमारी बनाते हैं।जिसके चलते सब काम हो रहे हैं*राजगढ़ धाम की भी कृपा बनी हुई है।इसलिए ही कहते हैं।
*मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है*

डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार।9413300227…..
कोई भी महानुभव यदि चेयरमैन सांखला की हौसला अफजाई करना चाहे तो 9829045473 इस नम्बर पर कॉल करके दे सकते हैं।

error: Content is protected !!