विश्व कला दिवस कलाकार और कलाकृतियों के संग

विश्व कला दिवस 2020 के उपलक्ष में लोक कला संस्थान ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, अजमेर के सहयोग से “सेल्फी विथ आर्ट वर्क” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्व कला दिवस का आयोजन विश्व विख्यात कलाकार लियोनार्डो द विंची के जन्मदिवस 15 अप्रैल के दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है l इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य कलाकारों की सर्जनशीलता को मोटिवेट करना एवं कलाकारो का विश्व की सांस्कृतिक विरासत के उत्थान एवं विकास में योगदान देने के कारण आभार व्यक्त करने हैं हेतु l
प्रतियोगिता के संयोजक लोक कला संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार सेठी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष विश्व कला दिवस को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है l पिछले वर्ष अजमेर में इसके तहत अजमेर की सबसे बड़ी रंगोली जो कि लगभग 2500 स्क्वायर फुट बड़ी थी कलाकारों द्वारा बनाई गई थी l किंतु वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के मध्य नजर संस्थान और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग अजमेर द्वारा इस बार इसे ऑनलाइन कराने का निर्णय किया गया l

कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस प्रकार के नवाचार हेतु परिपत्र जारी करके इस प्रकार के कार्यकमों को आयोजित करवाने हेतु निर्देशित भी किया गया है। वर्तमान में सभी कला प्रेमी लॉक डाउन के दौरान नवसृजन कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई l प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 165 कलाकारों ने अपनी कलाकृति के साथ सेल्फी खींच कर फोटो प्रतियोगिता में भेजी l प्राप्त हुई प्रविष्टियों में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सावधानियां, पक्षियों के प्रति प्रेम, लोक कलाएं, आधुनिक कला, प्राकृतिक चित्रण, जल रंग, स्केचिंग, तो कुछ कलाकारों ने रियलिस्टिक कार्य का चित्रण किया l प्रतियोगिता में 6 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के कलाकारों ने भाग लिया l

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम निर्णयकों द्वारा निर्णय करने के उपरांत शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। लॉक डाउन हटने के बाद विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l
Sanjay Kumar sethi
9414002387

error: Content is protected !!