*किशनगढ।* वर्तमान में फैली इस वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स (चिकित्सक, पुलिस कार्मिक, पत्रकार, सफाई कर्मी तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी) हमारी सेवा में लगे हुए हैं, ऐसे में इन्हें संक्रमण से बचाव के लिए विधायक सुरेश टाक द्वारा 1000 फेस कवर तथा 3000 फेस मास्क वितरित किए जा रहे हैं जिससे इन कोरोना वॉरियर्स को अपने क्षेत्रों में कार्य करने के दौरान संक्रमण से बचाया जा सके।
विधायक श्री टाक ने बताया कि इसी प्रकार फेस कवर व फेस मास्क का वितरण जयपुर शहर में कोरोना वॉरियर्स को किया गया है और उन्होंने यह फेसबुक पर देख कर तुरंत इन फेस कवर व फेस मास्क को क्रय करने हेतु ऑर्डर दे दिया और 3 दिन में यह उपलब्ध हो गये। इन फेस कवर व फेस मास्क का वितरण किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी पुलिस थानों मदनगंज, किशनगढ़, गांधीनगर, बांदरसिंदरी,अराई, बोराडा, रुपनगढ़ में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व पत्रकार जगत के सभी मीडिया कर्मियों को जो फील्ड में दिन रात कार्यरत रहकर कार्य कर प्रशासन की सूचनाओं से आमजन को एवं आमजन की समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा रहे हैं, साथ ही चिकित्सा कर्मी जो लगातार अपने परिवार से दूर रहकर हमारे स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं, तथा नगर परिषद के सैनिटाइजरकर्मी, सफाई कर्मी, सामग्री की किट वितरित कर रहे व्यक्ति एवं वह सभी अधिकारी कर्मचारी जो कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन सभी कोरोना वॉरियर्स को फेस कवर और फेस मास्क का वितरण किया जा रहा है।
*कुछ अलग*
*समाचार डेस्क*