कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को सुखी खाद्य सामग्री सौंपी

अजमेर । अजमेर शहर कांग्रेस द्वारा करोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन में वंचित एवं बेसहारा गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार संगठन की जन सहभागिता अभियान के तहत शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को सुखी खाद्य सामग्री सौंपी।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कोविड19 से वैश्विक महामारी के चलते अजमेर में आपदा प्रबंधन में गरीब बेसहारा असहाय वह मजदूर तबके के सहयोग हेतु अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को गरीब असहाय एवं वंचित वर्ग को सहायता पहुंचाने हेतु राहत सामग्री के रूप में 100 क्विंटल आटा 25 क्विंटल चावल 10 क्विंटल आलू शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को कलेक्ट्रेट पर आज दोपहर सौंपा। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के अलावा प्रवक्ता मुज़फ्फर भारती कोषाध्यक्ष दयानंद चतुर्वेदी मौजूद थे जिला कलेक्टर ने खाद्य सामग्री लेकर जिला रसद अधिकारी हरिराम मीणा के सुपुर्द करते हुए वंचित वर्ग को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!