*अंराई में मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद विधायक की अपील*

*किशनगढ।* उपखंड अराई में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसपर स्थानीय विधायक सुरेश टाक ने अपील करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है, साथ ही बेहद दुखद भी है। इस संबंध में पुलिस एवं प्रशासन तथा चिकित्सा इकाई पूरी तरह चाक-चौबंद है।ऐसे में मेरा सभी किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एवं अराई ब्लॉक के लोगों से आग्रह है कि इस स्थिति में सभी को धैर्य से काम लेना है और किसी भी प्रकार से हड़कंप नहीं मचाना है और ना ही घबराना है। हम सभी को प्रशासन का पूर्ण सहयोग करना है ।प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए ही व्यवस्थाओं में लगा हुआ है । आप सभी लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालना करें तथा प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें। अपने घरों में ही रहें। अभी भी हमारे पास काफी समय है। हम अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं। आप अपना एवं अपने परिवार का जीवन बचाएं आपका जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
*कुछ अलग*
*समाचार डेस्क*

error: Content is protected !!