जनता रसोई लगातार पच्चीस दिन से दे रही हैं भोजन की सेवा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को बचाने हेतु सरकार ने पिछले 25 दिन से लगातार लोकडाउन कर रखा है जनता रसोई की टीम द्वारा लोक डाउन के प्रथम दिन से ही अजमेर का कोई भी व्यक्ति बिना भोजन की सेवा पाए भूखा ना सौये के उद्देश्य से अजमेर के सभी स्थानों पर वार्ड पार्षदगणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में जनता रसोई की सेवाभावी टीम द्वारा निर्मित ताजा एवम शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं
जनता रसोई योजना के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि सभी वार्डो में असहाय,जिनके पास भोजन आदि बनाने की सुविधा नही है,दिहाड़ी मजदूर,रोज कमाकर अपना घर गृहस्थ चलाने वाले व्यक्ति व अन्य जरूरतमंद जिनके पास भोजन की कोई व्यवस्था नही है आज ऐसे सभी एक हज़ार आठ सौ व्यक्तियों को अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी जी,अजमेर मेयर धर्मेंद्र गहलोत साहेब,लायंस क्लब अजमेर आस्था,दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ एवम समाजसेवियों के सहयोग से भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराए गए
जनता रसोई के संयोजक चंद्रेश सांखला ने बताया कि आज नियमित सहयोग देने वाले भामाशाहो के अलावा लायंस क्लब अजमेर आस्था के सेवाकार्य के सहयोगी आर्जव सोमानी,दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का सहयोग मिला
संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने अजमेर के भामाशाहो से अनुरोध किया कि कोई भी व्यक्ति इस सेवा में अपना सहयोग कर सकता हैं क्योंकि यह भोजन सेवा लोक डाउन जब तक जारी रहेगी
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना

error: Content is protected !!