बांदनवाड़ा के शेल्टर होम में ओच्छी राजनीति करने वाले दो वार्ड पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कस्बे में एक अप्रैल से चल रहे शेल्टर होम में स्थानीय ग्राम पंचायत के दो वार्ड पंचों द्वारा प्रतिदिन वहां जाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के मंसूबों पर स्थानीय उपखंड अधिकारी संजू मीणा ने मुकदमा दर्ज करवाकर विराम लगा दिया है।
गौरतलब है कि कस्बे में एक अप्रैल से अप्रवासी नागरिकों की सुविधा के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी में प्रशासन के निर्देश पर शेल्टर होम की स्थापना की गई है जिसमें महिला पुरूष व बच्चों सहित 97 व्यक्ति ठहरे हुए हैं।जिनकी रहने व खाने पीने की व्यवस्थाएं शेल्टर होम के प्रभारी विजेंद्र सिंह शेखावत व उनकी टीम द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत के सहयोग व भामाशाहों के माध्यम से की जा रही है।समय समय पर स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में कार्यवाहक तहसीलदार प्रभात स्वरूप मीणा द्वारा शेल्टर होम का दौरा कर उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।पंद्रह अप्रैल को रात्रि में स्थानीय वार्ड पंच नीतू शर्मा व फतेहसिंह बंजारा ने बिना प्रशासन व शेल्टर होम के प्रभारी की अनुमति प्राप्त किये बिना शेल्टर होम में प्रवेश कर वहां पर रुके हुए ग्रामीणों को प्रलोभन दिया कि हम उन्हें अपने गांव भेज देंगे।आप सोशल मीडिया में ये बोलो की हमें प्रशासन द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।हम भूखे मर रहे हैं।जिस पर इन भोले भाले ग्रामीणों ने इन दोनों वार्ड पंचों की बात का विश्वास करते हुए ये कहा कि यहां ठहरे हुए अप्रवासियों को कुछ भी खाने को नहीं दिया जा रहा और वो लोग भूखे मर जाएंगे।ये वीडियो बनाकर दोनों ही वार्ड पंचों ने सुनील शर्मा की आई.डी.से व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल कर दिया तथा पुलिस व प्रशासन की शिकायत भी जिला कलेक्टर को कर दी।इसकी जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी संजू मीणा ने स्थानीय थानाधिकारी को धर्मपाल मीणा रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।जिसकी पालना में थानाधिकारी द्वारा वार्ड पंच नीतू शर्मा,फतेह सिंह बंजारा व सुनील शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188,269,270 में मुकदमा दर्ज किया है।
*क्या कहते हैं शेल्टर होम प्रभारी-विजेंद्र सिंह शेखावत* विजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शेल्टर होम का प्रतिदिन तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया जाता है।जिन्हें प्रतिदिन अप्रवासियों को दिए जाने वाले भोजन व भामाशाह की जानकारी दी जाती है।15 अप्रेल को इनको भोजन खिलाने के बाद वो यहां अध्यापक भेरूलाल जाट को छोड़कर चले गए थे तब पीछे से ये दोनों वार्डपंच बिना प्रशासन की अनुमति से शेल्टर होम में गए तथा यहां रह रहे मजदूरों को भड़काया।
*क्या कहते हैं चैनसिंह व दो अन्य अप्रवासी* – *यहां हमें 17 दिनों से बहुत अच्छी व्यवस्थाएं मिल रही है।परसों स्थानीय वार्ड पंचों ने हमें कहा कि आप लोग यहां की व्यवस्थाओं की बुराई करो,कहो कि भूखे मर रहे हैं जिससे तुम्हें यहां से अपने घर भेज देंगे।हम लोग घर जाने के लालच में आ गए थे।इसलिए झूठ बोल दिया बल्कि हमें सब व्यवस्थाएं मिल रही है।*
*क्या कहते हैं थानाधिकारी धर्मपाल मीणा* – *उपखंड अधिकारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।अनुसंधान जारी है*
*भिनाय पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल*
*उपखंड अधिकारी संजू मीणा द्वारा दी गई रिपोर्ट के भेजने के बाद विलंब से रिपोर्ट दर्ज की गई।पत्रकारों को इसकी जानकारी नहीं दी गई।रिपोर्ट के मजमून के अनुसार शेल्टर होम में अवैध रुप से अनाधिकृत प्रवेश की धारा नहीं लगाई गई।इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा नहीं जोड़ी गई,भारतीय दंड संहिता व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा नहीं जोड़ी गई।*
आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।ये सब कार्य भिनाय पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न करते हैं।
यहां वास्तविक तथ्यों का भी खुलासा किया जाना भी जरूरी है।हाल ही में सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत के चुनावों के बाद स्थानीय सरपंच के खिलाफ वार्ड पंच नीतू शर्मा व फतेहसिंह बंजारा ने शिकायतें करना प्रारंभ कर दिया था जिसकी जानकारी कस्बे के बच्चे बच्चे व स्थानीय प्रशासन को भी है लेकिन वार्ड पंच को क्षेत्र के वृहदस्थ कांग्रेसी नेता का समर्थन प्राप्त होने से इसके हौसले बुलंद होते गए।ग्राम पंचायत द्वारा किये जाने वाले हर अच्छे काम को बिगाड़ना इन्होंने अपना उधेश्य बना लिया जिसके चलते शेल्टर होम में आए दिन बिना अनुमति के घुस जाना आम बात थी।स्थानीय प्रभारी व ग्रामवासियों ने इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी को देने पर यह कार्यवाही की गई है लेकिन इसमें भी पुलिस द्वारा वास्तविक धाराएं नहीं लगाकर पुलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।यहां यह तथ्य भी बताया जाना जरूरी है कि इन सारे षड्यंत्रों के पीछे इनके परिवार का एक मास्टरमाइंड राजकीय कर्मचारी काम कर रहा है जिसकी ड्यूटी यहां नहीं होने के बावजूद भी वो 24 घंटे यहीं रहता है।तथा ऐसे ही षड्यंत्र रचता रहता है।
*डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार।9413300227*

error: Content is protected !!