श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना, परबतपुरा की ओर से राहत

श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना, के तत्वाधान में रविवार को महासचिव तगत सिंह गौड और लोकेश मिश्रा ने बताया कि माखुपुरा सपेरा बस्ती मे 11 भोजन किट,और पर्वतपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में25, और पर्वतपुरा व सेठी कॉलोनी में 15 भोजन टिक का वितरण किया गया | मंदिर परियोजना द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर 25 तारीख से लगातार जो डीएसओ से आसपास के एरिया की कंप्लेंट मिलती है उनको भी भोजन किट उपलब्ध कराया जाता है l मंदिर सेवा परियोजना द्वारा आसपास के कच्ची बस्तियां है वहा भी मास्क, वह कच्ची बस्तियों में जाकर दवाई का स्प्रे भी किया जा रहा है l और महिला मंडल द्वारा घर पर मास्क बनाए जा रहे हैंl मंदिर सेवा परियोजना से रोजाना पुष्कर घाटी व आस पास के क्षेत्र मे बंदरों के लिए केले, गायों व हिरन के लिए चारा की व्यवस्था की जा रही है l इस कार्य में मंदिर परियोजना के तगत सिंह गौड महासचिव , लोकेश मिश्रा रजनीश,दिलीप सिंह , भोम सिंह, लोकेश मिश्रा, गजेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, राजू, नरेंद्र सिह राठौड,निहाल सिह,धीर सिह, कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष धर्मसिह तगत सिंह गौड परियोजना महासचिव अन्य कार्यकर्ताओं का भी सहयोग है

error: Content is protected !!