*सिंधुरत्न के रूप में विख्यात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी सुरेश सिन्धी को समर्पित चंद अल्फाज*
मित्रों राजकीय सेवा में रहने वाले कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण कर लेने के बाद सेवानिवृति दी ही जाती है।हमारे अजमेर जिले ही नहीं राजस्थान के लगभग सभी जिलों में एक बेहतरीन प्रशासक की इमेज कायम करने वाले राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेश सिन्धी 29 फरवरी को रिटायर्ड हो चुके हैं।रिटायरमेंट के बाद उनसे मिलने जाता उसके पहले ही लॉक डाउन ने हम सबको बाहर निकलने से रोक ही दिया।लेकिन परसों मुझे ऑफिशियल काम से अजमेर जाना था तो उसी दौरान उनसे मुलाकात हुई,ऐसी मुलाकातों को मैं सदैव अपने बेस्ट मेमोरीज में बसाकर रखना चाहता हूं।ये वो पल हैं ज़िंदगी के जो कभी लौटकर नहीं आएंगे।लेकिन इन बेहतरीन पलों को अपनी स्मृतियों में तरोताजा रखकर अपने वर्तमान को आनंदित रख सकते हैं।तो दोस्तों मैं बात कर रहा था बेस्ट ऑफिसर सुरेश सिन्धी की।
अजमेर के सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर रहते हुए रिटायर्ड होने वाले सुरेश जी सिन्धी अजमेर शहर में ही दो बार तहसीलदार,राजस्व मंडल में रजिस्ट्रार,जिला रसद अधिकारी,जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसे पदों पर रहकर अपनी बेस्ट सेवाएं दे चुके हैं।शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो सुरेश जी सिन्धी को नहीं जानता होगा।अजमेर शहर के अलावा नसीराबाद व केकड़ी में भी सिन्धी जी तहसीलदार व उपखड़ मजिस्ट्रेट के पद पर रह चुके हैं।रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले तक सिन्धी जी अजमेर की मीडिया के हीरो बने हुए थे और दोस्तों मीडिया यूं ही किसी को हीरो नहीं बनाती।जिसकी जनता में अच्छी छवि हो।जो आमजन की नजरों में अच्छा प्रशासक हो,जो गरीबों के प्रति मन में दया की भावना रखता हो,जो अपने कार्यस्थल पर ईमानदारी,व्यवहार कुशलता और निष्पक्षता रखता हो।उसे मीडिया हीरो बनाती है।आपकी कार्यकुशलता हम सबने उर्स मेले में भी देखी है। ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से आप मेला मजिस्ट्रेट थे।और रिटायरमेंट के दिन तक भी आप मेला मजिस्ट्रेट ही थे। आपकी कार्यकुशलता की वजह से ही जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने अधिकतर विषयों पर निर्णय लेने का अधिकार आपको दे रखा था।विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब के मेले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपके पास होना इस बात का सूचक है कि प्रशासनिक मशीनरी में आपकी कितनी व
वैल्यू है।ये वैल्यू और इज्जत ऐसे ही नहीं मिलती इसके लिए बहुत लंबा संघर्ष करना पड़ता है।और इस संघर्ष के साथ साथ आपको एक इंसानियत का जज्बा भी साथ रखना पड़ता है तब जाकर लोग उस नजरिये से देखते हैं।तब जाकर सम्मान मिलता है।मैंने ऐसे ऐसे अधिकारी भी देखे हैं जिनको देखकर लोग बगलें झांकते फिरते हैं।क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं फोकट में दो पांच सौ का नुकसान ना कर दें।कहीं इनके पैसे मुझे ना देने पड़ जाएं।लेकिन सुरेश जी ने जिस तरह से निष्पक्षता व निडरता से लोगों के काम किये हैं चाहे वो तहसीलदार रहते हुए किये हों,चाहे उपखंड अधिकारी रहते हुए किये हों और चाहे जिला रसद अधिकारी रहते हुए किये हों।और चाहे सिटी मजिस्ट्रेट रहते हुए किये हों।आज पूरे जिले में आप कहीं से भी गुजर जाओ लोग खड़े होकर आपको सम्मान देते हैं।लोग भाग भाग कर आपसे मिलने आते हैं।ये होता है सम्मान।आप चाहे अपने नाम के आगे गर्व से सिन्धी लिखते हों लेकिन कभी आप पर जातिवाद का ठप्पा नहीं लगा।यही कारण रहा जो आप कांग्रेस के शासन में भी जिला प्रशासन के सबसे महत्वपूर्ण ओहदे से रिटायर्ड हुए हैं। *और मेरा तो यही मानना है जो अच्छा इंसान होगा वो जाति पाँति का भेदभाव कर ही नहीं सकता।और जो अच्छा इंसान होगा वो ही अच्छा प्रशासक बन सकता है।अच्छे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी पहचान वो ही बना सकता है जो अच्छा इंसान हो *जो अफसर वातानुकूलित चेम्बर्स में बैठकर किसी से ना मिलना अपनी शान समझते हैं वो किसी भी सूरत में अच्छे ऑफिसर,अच्छे प्रशासक नहीं बन सकते।चापलूसी करके पोस्टिंग करवाना अलग बात है।जनता के दिलों में अपनी इज्जत बनाना अलग बात है।
जनता के दिलों में राज करने के लिए ईमानदारी से काम करना होता है।दिमाग को ठंडा रखना पड़ता है।घर की टेंशन को घर पर ही छोड़कर आना होता है।सही काम को बिना सिफारिश के करना पड़ता है।गलत काम के लिए बेबाकी से मना करना पड़ता है तब जाकर जनता ऐसे अफसर को अपने सर का ताज बनाती है* *जो प्रशासनिक अधिकारी पद और कुर्सी के घमंड में रहते हैं उन्हें सुरेश जी सिंधी के सेवाकाल से प्रेरणा लेनी चाहिए।अधिकारी का व्यवहार तो जनता के साथ अच्छा होना ही चाहिए।*
*मेरा तो आपको सुझाव भी है कि अब आप आने वाले विधानसभा चुनावों में जिस भी पार्टी में आपकी रुचि हो से टिकट लेकर विधायक बनो।मेरे जैसे हजारों लोग आपका प्रचार करने आएंगे।आपके लिए तन मन धन समर्पित कर देंगे।आप जैसे व्यक्तियों की वहां बहुत जरूरत है।
*डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार*।9413300227