जान जोखिम में डाल लेते है संदिग्धो के सेम्पल, ब्लड डोनेशन के प्रेरणास्रोत से डॉ दामोदर खत्री

*24 घण्टे कर्तव्य के लिए तैयार रहते है,एक टाइम खाने का मौका मिलता है*

*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए
जैसलमेर का स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सक जी जान से जुटे है।।संक्रामक
बीमारी की परवाह किये बिना चौबीसों घण्टे अपनी ड्यूटी को तैयार रहते है।
ऐसी ही एक शख्शियत जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में ब्लड बैंक में
प्रभारी के तौर पर पिछले अठारह सालों से अपनी निस्वार्थ सेवाए दे रहे डॉ
दामोदर खत्री।।जेसलमेर में रक्तदान के प्रेरणास्रोत के रूप में ख्याति
अर्जित करने वाले डॉ खत्री इन दिनों कोरोना से जंग बड़ी शिद्दत से लड़ रहे
है।अपने लेब के अनुभव का पूरा उपयोग कर कोरोना संक्रमण के संदिग्धो के
सेम्पल लेने का कार्य आप बड़ी निष्ठा और लगन के साथ सम्पादित करते
है।।संदिग्धो के सेम्पल लेने में पूरी एहतियात बरतते है। डॉ खत्री ने
बताया कि करोना वायरस के बारे में स्टडी की।।इसके संदिग्धो के सेम्पल
लेने में जरा सा भी डर नही लगा।अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करता
हूँ।।ब्लड बैंक का अनुभव बहुत काम आ रहा है।।

सहज और सरल व्यवहार और मृदुभाषी डॉ खत्री पिछले अठारह सालों से ब्लड बैंक
का जिम्मा संभाले है।।हजारों रक्तदाताओं के प्रेरणास्रोत बने डॉ खत्री के
प्रयासों से ही रक्तदान के प्रति आमजन खासकर युवाओ और अल्प संख्यक समुदाय
में जागरूकता आई।।इस वक्त डॉ खत्री नियमित रूप से आइसोलेशन वार्ड में
जाकर भर्ती संदिग्धो के सेम्पल लेते है।सहायक विकास आचार्य उनके साथ
सहयोगी के रूप में नियमित कार्य करते है।।कई बार उन्हें खाने का भी वक़्त
नही मिलता।।देर रात घर जाकर एक समय का भोजन लेते है।।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि जेसलमेर में कोरोना
संक्रमण रोकने के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।।टीम वर्क से
हम कोरोना पर विजय पा लेंगे।डॉ दामोदर खत्री के अथक प्रयासों की जितनी
प्रशंसा की जाए कम है।।इस संकटकाल में डॉ खत्री ने जिस हौसले और जज़्बे के
साथ संदिग्धो के सेम्पल लेने से लेकर पेकिंग तक का सारा काम बखूबी संभाल
रखा है।चिकित्सा विभाग डॉ खत्री पर गर्व करता हैं।।

error: Content is protected !!