घनी आबादी के स्थान पर दूरस्थ स्थानों पर हो क्वारंटाईन सेन्टर

*सांसद भागीरथ चौधरी ने उठाया मुद्दा..जिला कलैक्टर अजमेर से की चर्चा*
*किशनगढ।* अजमेर शहर में हाल ही में रेलवे म्यूजियम अलवर गेट के पास मिले खानाबदोश लोगों को कोरोना संक्रमित पाये जाने पर तबीजी ग्राम के मध्य में स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल में शेल्टर होम एवं क्वारंटाईन सेन्टर बनाकर शिफ्ट किया गया है।इस बात को लेकर ग्रामीणों ने दूरभाष पर सांसद श्री चौधरी को गुहार लगाते हुए उक्त क्वारंटाईन सेन्टर को घनी आबादी के मध्य से हटाकर अन्यत्र दूरस्थ स्थान पर शिफ्ट कराने की मांग की।साथ ही गांव वासियों ने सांसद श्री चौधरी को बताया कि अभी तक ग्राम तबीजी एवं इसके आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रभाव नहीं है। यह क्वारंटाईन सेन्टर स्थापित हो जाने पर संक्रमण की संभावना प्रबल हो सकती है। इस सेन्टर पर लगभग 60 से 70 खानाबदोशों को क्वारंटाईन किया गया है एवं उनकी चिकित्सकीय देख-रेख सराधना स्थित चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा किये जाने के आदेश जारी हुए हैं, जबकि उक्त चिकित्सालय का प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों का आउटडोर भी है, इससे कोरोना संक्रमण व्यापक स्तर पर होने की संभावना स्थानीय ग्रामीणों में हो रही है। ग्राम वासियों की इस मांग को वाजिब मानते सांसद श्री चौधरी ने तत्काल जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को दूरभाष पर चर्चा कर अजमेर शहरी क्षेत्र एवं इसके आस-पास स्थित इन सभी शेल्टर होम एवं क्वारंटाईन सेन्टरों को तत्काल प्रभाव से घनी आबादी क्षेत्र से दूरस्थ स्थानों यथा कायड़ विश्राम स्थली आदि में स्थापित कर शिफ्ट करने की बात कही। चूॅकि कायड़ विश्राम स्थली पर ही वर्तमान में पर्याप्त कमरे एवं आवश्यक सुविधायें विद्यमान हैं।वहॉ सेंकड़ों की संख्या में लोगों को सोशियल डिस्टंेसिंग के नियमों का पालन करते हुए आसानी से रखा जा सकता है। वर्तमान में जिला प्रशासन ने अभी तक जो भी शेल्टर होम एवं क्वारंटाईन सेन्टर बना रखे हैं वे सभी घनी आबादी वाले इलाकों में स्थित है ।जिससे स्थानीय लोगों में कोरोना सक्रमण के भय को लेकर असंतोष उत्पन्न हो रहा है। इन सभी क्वारंटाईन सेन्टरों पर वर्तमान में लगभग 450-500 खानाबदोश लोगों को रखा गया है, जिसमें से अधिकांशतया नशेड़ी, भंगेड़ी एवं जेबकतरे की श्रेणी के हैं और ये लोग शेल्टर होम से भाग-भाग कर आबादी क्षेत्र में उत्पात भी मचा रहे हैं। इन्हीं में से 8-10 जने कोरोना पोजिटिव भी पाये गये है। जिसके चलते उक्त कोरोना संक्रमण व्यापक स्तर पर फैलने की संभावना हो रही है। सांसद श्री चौधरी ने जिला कलक्टर को आमजन की उक्त भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित एवं शीघ्र निर्णय लेते हुए इन शहरी क्षेत्र के क्वारंटाईन सेन्टरों को दूरस्थ शिफ्ट करने का आग्रह किया ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
*कुछ अलग*
*समाचार डेस्क*

error: Content is protected !!