कर्फ्यू में ढील देकर लॉक बंदी के तहत व्यापार शुरू करने की मांग

कर्फ्यू में ढील देकर लॉक बंदी के तहत व्यापार शुरू करने की मांग

श्रीमान संपादक जी
आज विभिन्न व्यापार संघ के व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की अजमेर में चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील देकर लॉक डाउन के तहत व्यापार को शुरू करने की कार्य योजना बनाई जाए।
अहाता मोहल्ला व्यापार संघ के प्रवक्ता मनीष गुवालाणी ने बताया कि आज अहाता मोहल्ला संघ के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री की अध्यक्षता में
1 ऑनलाइन मीटिंग रखी गई जिसमें विभिन्न व्यापार मंडल के व्यापारी भाइयो के साथ चर्चा की गई। संघ के महासचिव तुलसी मोटवाणी ने कहा अहाता मोहल्ला क्षेत्र में भी प्रशासन को योजना बनाकर व्यापार की अनुमति देनी चाहिए।
पड़ाव के ललित तीर्थाणी ने कहा किराना व्यपारियो की समस्या को देखते हुए प्रशासन को कर्फ्यू में कुछ ढील बरतनी चाहिए जिससे शहर में आवश्यक चीजो की पूर्ति हो सके।
आशागंज से व्यापारी जयकिशन लखयाणी व तेजभान ने कहा कि सबसे ज्यादा मार उस मजदूर वर्ग पर है जो रोज कमा कर खाता है, व्यसाय शुरू होने से उन्हें भी राहत मिलेगी।
वैशाली नगर टाइल्स व्यापारी रमेश बालाणी व कपिल बालानी ने बताया कि ने कहा कि हमारे व्यसाय पर निर्भर लोडिंग् टेम्पो व हाथ ठेला मजदूर का बड़ा वर्ग व्यापार शुरू होने की राह देख रहा है।
अश्वनी कुमार शास्त्री ने अजमेर कलेक्टर से मांग की केंद्र सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार अजमेर में भी चरणबद्ध तरीके से व्यापार शुरू किया जाए जिससे व्यापारियो को राहत मिल सके।
मनीष गुवालाणी ने कहा कि कई ऐसे व्यापारी परिवार हैं जो लॉक डाउन के बाद बहुत भारी तकलीफों का सामना कर रहे है।
आगामी दिनों में कर्फ्यू क्षेत्र में व्यापार की राहत न मिलने पर 1 प्रतिनिधि मंडल बनाकर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी जायेगी।
कर्फ्यू क्षेत्र में आमजन को दिल देने की योजना बनाएं -बसराणी
भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष नरेंद्र बसराणी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लगातार कर्फ्यू लगने के कारण आमजन को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू क्षेत्र में कर्फ्यू समय में ढील देने की योजना बनाकर सभी को सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावे, जिससे गरीब मजदूर को भी राहत मिल सके।

प्रवक्ता
मनीष गुवालाणी
9828103345

error: Content is protected !!