जूना अखाडे के संतो की हत्या किसी भी संत व संनातनधर्मी को बर्दाश्त नहीं

मदनगंज-किशनगढ़ / 21 अप्रेल 2020, / महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाडे के संतो की हत्या किसी भी संत व सनातनधर्मी को बर्दाश्त नहीं होगी। अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज ट्रस्ट राष्ट्रीय महामंत्री व श्री सतगुरु बालकधाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महंत श्यामदास, श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम, सन्त गौतमदास, ईश्वर गोविन्धधाम के स्वामी ईसरदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास के साथ सनातन धर्मप्रेमियों ने महाराष्ट्र सरकार के शासन में पालघर में दो संतो सहित तीन लोगों की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या करने के मामले पर गहरा दुःख प्रकट करते हुये कहा कि देश भर के संतो में बहुत आक्रोश है। महामहीम राष्ट्रपति व माननीय प्रधानमंत्री के साथ भारत सरकार के गृहमंत्री से मांग की है कि हत्यारो को गिरफतार कर फासी की सजा दी जाये जिससे देश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके अन्यथा मजबूरन देशभर में आंदोलन किया जायेगा।
अलग अलग संगठनों ने की निंदा, उच्चस्तरीय आयोग गठित कर जांच कराने की मांग- तीर्थाणी
भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी सोनू उदासी, सेवाधारी राहुल थावराणी, शंकर सबनाणी, सिन्धु समिति के अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, एडवोकेट अशोक तेजवाणी, झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, मनोज मेंघाणी, दीपक बालाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, घनश्याम आडवाणी, गिरधारी हरवाणी, सुनील वंजाणी, मनोहर देवनाणी हैप्पी, गोवर्धनदास मोटवाणी, मुकेश नेहचलाणी तुलसी सोनी, जयकिशन हिरवाणी, महेश टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, मोहन कोटवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी ने मांग की है कि संतो पर हमला करने के लिये इतनी भीड एकत्रित कैसे हो गई जबकि देश भर में लाॅकडाउन होने के कारण पुलिस का जाप्ता लगा हुआ था और मोके पर पुलिस पहुचनंे पर भी हुई जघन्य हत्या के लये उच्चस्तरीय जांच आयोग गठित कर की जाये एवं हत्यारों पर कठोर कार्यवाही कर फासी की सजा दी जाये।

error: Content is protected !!